लखनऊ,एजेंसी-19 जुलाई । उत्तरप्रदेश में कानून और व्यवस्था के बिगड़ते हालात पर बढ़ रही आलोचनाओं के बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार को बेहद शर्मनाक बयान दिया है जिस पर महिला संगठनों ने विवाद खड़ा कर दिया है।
मुलायम सिंह ने कहा कि आबादी के हिसाब से यूपी में अपराध कम है। आगे उन्होंने कहा, सरकार से प्रत्येक क्राइम पर नियंत्रण की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए।
मुलायम सिंह यादव से जब लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में 30 साल की महिला से बलात्कार और हत्या के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश की आबादी 21 करोड़ है, राज्य में हर क्राइम को रोका नहीं जा सकता है। ऐसी घटना घटने के बाद पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करती है।
समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि आजादी के समय से देश में कोई ऐसा राज्य नहीं है जहां क्राइम न हुआ हो। साथ ही उन्होंने मीडिया पर आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ बढ़ाचढ़ाकर क्राइम की रिपोर्टिंग कर रहा है।