संयुक्तराष्ट्र,एजेंसी-19 जुलाई। अमेरिका ने कहा है कि इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता है कि मलेशियाई विमान पर मिसाइल दागने में रूस र्समथक विद्रोहियों को रूस की मदद मिली होगी।
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के राजदूत समन्था पावर ने संयुक्तराष्ट्र सुरक्षा परिषद से कहा कि मलेशियाई विमान को संभवत: जमीन से हवा में मार करने वाली एस.11 मिसाइल से गिराया गया।
श्री पावर ने कहा.. एस.11 मिसाइल तकनीकी रूप से इतनी जटिल है कि तकनीकी विशेषज्ञ की मदद के बिना अलगाववादी इसे दाग नहीं सकते। अत: इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता कि रूस की सहायता से ही इस मिसाइल को दागा गया।
इस बीच विश्व नेताों ने मलेशियाई विमान को गिराये जाने के मामले की जांच शीघ्र अतिशीघ्र शुरू किए जाने की मांग की है।
Check Also
रेलवे ने इन पदों के लिए निकाली बंपर भर्तियां, करे अप्लाई
रेलवे भर्ती सेल उत्तर मध्य रेलवे की 1664 एसीटी अपरेंटिस रिक्तियों के लिए आवेदन अवधि …