नई दिल्ली,एजेंसी-30 जून। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को पांच विदेशी उपग्रहों को ले जाने वाले भारतीय रॉकेट के सफल प्रक्षेपण पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि भारत की अंतरिक्ष क्षमता में प्रगति के लिए मील का पत्थर है।
इसरो के अध्यक्ष के.राधाकृष्णन को भेजे संदेश में मुखर्जी ने उन्हें और उनके दल को पांच विदेशी उपग्रहों को ले जाने वाले ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान, पीएसएलवी सी-23 के सफल प्रक्षेपण पर बधाई दी। उन्होंने कहा, “इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर देश को गर्व है। यह हमारे अंतरिक्ष क्षमता की प्रगति के लिए मील का पत्थर है।” राष्ट्रपति ने कहा, “इस मिशन से जु़डे तमाम वैज्ञानिक, इंजीनियर, प्रौद्योगिकविदऔर अन्य लोगों को बहुत-बहुत बधाई।”