Friday , 22 November 2024
Home >> Breaking News >> 500 एसपीजी जवान करेंगे नरेंद्र मोदी की सुरक्षा

500 एसपीजी जवान करेंगे नरेंद्र मोदी की सुरक्षा


SPG on casuals
नई दिल्‍ली,एजेंसी-19 मई। नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए स्पेशल प्रोटेक्‍शन ग्रुप (एसपीजी) के 500 जवान तैनात रहेंगे। मोदी की सुरक्षा में लगाए जाने वाले ये लोग बेहद प्रशिक्षित होंगे और इनको -अलग किस्‍म की जिम्‍मेदारी दी जाएगी। पीएम बनने के बाद मोदी को मिली सुरक्षा अभूतपूर्व होगी। महत्वपूर्ण है कि एसपीजी दी देखती है पीएम की सुरक्षा। इसके ऊपर ही होती पूर्व प्रधानमंत्रियों की सुरक्षा जिम्मेदारी। गौर हो कि मोदी को फिलहाल जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है। एनसजी के कमांडो और गुजरात पुलिस के जवाब मोदी की सुरक्षा में लगे हैं। एसपीजी ने अपनी यात्रा के दौरान उच्‍च स्‍तर की प्रतिबद्धता और दक्षता से देश की सेवा की है। यह देश में वीआईपी सुरक्षा के क्षेत्र में एक महत्‍वपूर्ण संगठन के रूप में उभरा है। एसपीजी ने अक्‍सर कठिन, जटिल और तनावपूर्ण परिस्थितियों में अपने दायित्‍वों का बखूबी निर्वहन किया है। इसने उन अपेक्षाओं को जीवंत रखा है, जिसके लिए इसकी स्‍थापना हुई थी। यह उन लोगों की क्षमताओं का परिचायक है, जिन्‍होंने एसपीजी की स्‍थापना में योगदान दिया है। वास्‍तव में इसके स्‍थापना दिवस के अवसर पर हमें विशेषकर उन सदस्‍यों के कठिन परिश्रम को याद करना चाहिए जो पहले एसपीजी के सदस्‍य थे। एसपीजी सुरक्षा देश में राजनीतिक प‍ार्टियों के अध्‍यक्ष, पूर्व प्रधानमंत्री और राष्‍ट्रपति के साथ ही उनके परिवार वालों को भी मिलती है। नरेंद्र मोदी को कई आतंकी संगठनों की ओर से धमकी मिल चुकी है। इसके अलावा सोमवार को भोपाल की कोर्ट में सिमी के आतंकी ने फिर अपनी धमकी को दोहराया है कि नरेंद्र मोदी आतंकी संगठनों का अगला निशाना हैं। अब जब मोदी देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं तो उनकी सुरक्षा में इजाफा होना लाजिमी है।


Check Also

बाढ़ से बेहाल है पूरा बिहार, अस्पताल से लेकर स्कूल तक सभी पूरी तरीके से हो गए जलमग्न

पूरा बिहार बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है. वैशाली जिला भी बाढ़ से बेहाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *