आगरा।,(एजेंसी)23 अगस्त। हेलीकॉप्टर शॉट खेलने में माहिर महेंद्र सिंह धौनी ने पैरा जंप की पारी भी बेहतरीन तरीके से खेली। महज तीन दिन के भीतर पांच जंप लगाकर पैराट्रूपर का तमगा हासिल कर लिया। रविवार को पैरा ट्रेनिंग स्कूल (पीटीएस) में हुए समारोह में आगरा एयरफोर्स स्टेशन के एयर कमोडोर एस श्रीनिवासन ने धौनी को बैज लगाकर सर्टिफिकेट दिया। धौनी पहले ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्हें यह तमगा मिला है। पीटीएस में सुबह 10 बजे से शुरू हुए एक घंटे तक चले समारोह में धौनी के बैच के 150 पैराजंपर को पैराट्रूपर का तमगा मिला, जिसमें उनके सीने पर फ्लाइंग बर्ड लगाई गई और प्रमाण पत्र दिया गया। समारोह में ब्रिगेडियर विकास सैनी, डीएम पंकज कुमार सहित अन्य अफसर शामिल रहे। एमएस धौनी को सेना से ले. कर्नल की मानद उपाधि मिली है। टेरीटोरियल आर्मी से मेहरून कैप मिली हुई है। इससे पूर्व क्रिकेटर कपिल देव को सेना ले. कर्नल की उपाधि से नवाज चुकी है। वहीं, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर लड़ाकू विमान सुखोई में बैठ चुके हैं। भारतीय वायुसेना ने सचिन को वर्ष 2012 में ग्रुप कैप्टन की मानद उपाधि …
Read More »मौसम ने रोकी धौनी की छलांग, समर्थक निराश
लखनऊ,(एजेंसी)14 अगस्त। भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की पैरा जंपिंग शुक्रवार को मलपुरा ड्रॉपिंग जोन में सुबह 6:30 बजे होनी थी, मगर मौसम खराब होने और बरसात होने की वजह से कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। धौनी को छलांग लगाते देखने के लिए बड़ी संख्या में युवा पहुंचे थे लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। आगरा एयरफोर्स स्टेशन से एएन-32 विमान से धौनी दस पैराजंपर के साथ उड़ान भरना था। यहां पर धौनी को 1250 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाना था। धौनी की पहली छलांग को देखने के लिए हर दिन बड़ी संख्या में युवा मलपुरा ड्रॉपिंग जोन में पहुंच चुके थे। इसके पहले कल पीटीएस में कैप्टन कूल को पैराशूट से जंप का प्रशिक्षण दिया गया। यह दूसरा मौका था, जब धौनी एक खास ऊंचाई से नीचे कूदे और फिर यह चेक किया गया कि नीचे उतरने के दौरान उन्हें किन दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके लिए प्रशिक्षकों ने कई घंटे तक धौनी से बातचीत की और फिर अगले चक्र के लिए तैयार किया। इसका रिहर्सल भी कराया गया। सुरक्षा घेरे के बीच धौनी …
Read More »कोहली बोले नहीं सोचा था 26 की उम्र में टेस्ट कप्तना बनुंगा
बेंगलुरू,(एजेंसी)04 जून। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बेहद ही संदिग्ध और अचनक टेस्ट क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा ने क्रिकेट जगत को स्तब्ध कर दिया था। यही नहीं धोनी के सन्यास के पीछे उनके और कोहली के बीच विवाद को भी इसकी मुख्य वजह बताया जा रहा था। लेकिन विराट कोहली पहली बार इस विवाद पर चुप्पी तोड़ी है।[अजहर ने कोहली को दी संयम रखने की सलाह] धोनी ने हमें संवारा था बॉक्सिंग डे टेस्ट के ठीक पहले 30 दिसंबर 2014 को धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी थी जिसने पूरी टीम को चौंका दिया था। कोहली ने उस समय को साझा करते हुए कहा कि हम सब धोनी के फैसले से आश्चर्यचकित थे। मेरे दिमाग में पहला खयाल यही आया था कि हम हमेशा धोनी की कप्तानी में ही खेले हैं। उन्होंने हम सभी को संवारा है और हमें मौके देकर आगे बढ़ने का अवसर दिया है, और धोनी अब टेस्ट कप्तान नहीं होंगे। धोनी के फैसले के बाद में अपने कमरे में अनुष्का के पास गया कोहली ने कहा कि वास्तव में उस …
Read More »क्या सारे विवादों को भूलाकर शांति से खेल पायेंगे युवी-माही?
चेन्नई,(एजेंसी) 09 अप्रैल । आज आईपीएल 8 का रोचक और कड़ा मुकाबला होने जा रहा है। आज चेन्नई और दिल्ली के बीच मुकाबला है। जहां दोनों टीमें जीत के साथ आगाज करना चाहेंगी वहीं दूसरी ओर लंबे वक्त के बाद महेन्द्र सिंह धोनी और युवराज सिंह आमने-सामने होंगे। हाल ही में विश्वकप की टीम में युवी को ना लिये जाने का जिम्मेदार धोनी को युवी के पापा योगराज सिंह ने ठहराया है और लगातार उन्होंने धोनी को कोसते हुए कहा है कि एक दिन धोनी सड़क पर भीख मांगेगा। हालांकि युवराज सिंह ने हर बार अपने पापा के बयान से खुद को दूर रखा है बावजूद इसके आज के मैच में दोनों पर ही लोगों की निगाहें होगी। दोनों ही के ऊपर आज अपनी-अपनी टीमों को लेकर जीत का दवाब होगा। मेरे पिता जी के बयान से मेरा-कोई लेना-देना नहीं- युवराज सिंह हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पिछले सत्र में बेहद खराब प्रदर्शन करते हुए सबसे निचले पायदान पर रहने वाली दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के नवनियुक्त कप्तान ज्यां पॉल ड्यूमिनी ने भरोसा जताया है कि इस बार टीम में …
Read More »