Friday , 22 November 2024
Home >> In The News >> मध्य प्रदेश में दो ट्रेन हादसे : 25 लोग अभी भी हैं लापता

मध्य प्रदेश में दो ट्रेन हादसे : 25 लोग अभी भी हैं लापता


नई दिल्ली,(एजेंसी)06 अगस्त। मध्य प्रदेश में दो ट्रेन हादसे : 25 लोग अभी भी हैं लापतामध्य प्रदेश के हरदा में हुए ट्रेन हादसे में 25 लोग अब भी लापता है। इस हादसे में 28 लोगों की मौत हुई और 40 लोग घायल हुए हैं।

बाढ़ की वजह से ट्रैक के नीचे से जमीन बह गई, जिसके चलते यह हादसा हुआ और दो ट्रेनें पटरी से उतर गईं।

train-accident_650x488_81438830285

रेलवे प्रशासन की ओर से पटरियों को ठीक करने और ट्रैक से मलबा हटाने का काम जारी है। वहीं लापता लोगों की भी तलाश की जा रही है। रेलवे की और से हादसे की जांच की जा रही है।

रेल विभाग ने कहा कि मध्यप्रदेश में हरदा के निकट पटरी पर अचानक बाढ़ का पानी आ जाने के कारण दो ट्रेनें उफनती माचक नदी को पार करते समय दुर्घटनाग्रस्त हुईं।

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने जांच के आदेश दे दिए हैं। मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार और मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया गया है।


Check Also

जाने क्यों जन्माष्टमी पर लगाया जाता है श्री कृष्णा को 56 भोग

जन्माष्टमी आने में कुछ ही समय बचा है. इस साल जन्माष्टमी का पर्व  31 अगस्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *