नई दिल्ली,(एजेंसी)06 अगस्त। सदन में अपनी रणनीति पर चर्चा के लिए कांग्रेस ने आज संसदीय दल की बैठक बुलाई है। इसकी अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी। सदन में दागी मंत्रियों के इस्तीफे की मांग पर सदन की कार्रवाई लगातार स्थगित हो रही है। सदन को चलाने की अब तक की गई सभी कोशिशें नाकाम साबित हुई हैं।
दूसरी ओर कांग्रेस के 25 सांसदों के निलंबन पर पूरा विपक्ष एकजुट हो गया है। 21 जुलाई से 13 अगस्त तक चलने वाले इस मानसून सत्र के अब सात दिन ही शेष हैं। ऐसे में कांग्रेस की आज होने वाली बैठक बेहद अहम मानी जा रही है।
गौरतलब है कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी कल ही यह एलान कर चुके हैं सांसदों के निलंबन के विरोध में पार्टी का प्रदर्शन आज भी जारी रहेगा। राहुल गांधी ने कहा कि हमें बाहर रखने का फैसला लिया गया है… हम बाहर ही रहेंगे.. विरोध करते रहेंगे।