देहरादून,(एजेंसी)04 अगस्त। मुख्यमंत्री के निजी सचिव मोहम्मद शाहिद का स्टिंग ऑपरेशन करने वाले पत्रकार अशोक पांडेय के टैगोर विला स्थित आवास से अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस दौरान मौके पर एमडीडीए, जिला प्रशासन के अधिकारीयों के साथ भारी पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा।
हाल ही में स्टिंग आपरेशन की सीडी को लेकर उत्तराखंड की राजनीति गरमा गई थी। पत्रकार अशोक पांडेय के माध्यम से उपलब्ध इस सीडी को भाजपा ने राजनीतिक मुद्दा बनाया और मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग भी की। इस सीडी में शराब के थोक कारोबार को लेकर मुख्यमंत्री के सचिव से बातचीत करते दर्शाया गया था।
अब टैगोर विला स्थित अशोक पांडेय के मकान के कुछ हिस्से को अतिक्रमण करार देते हुए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी। इस संबंध में अशोक पांडेय ने कहा मकान नक्शा पास है। मुख्यमंत्री हरीश रावत भ्रष्टाचार को उगागर करने का दंड उन्हें दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरी और मेरे परिवार की हत्या की साजिश रची जा रही है।
ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के विरोध में मौके पर पहुंचे भाजपा नेता शादाब शम्स ने हंगामा भी किया। उन्होंने कहा कि हरीश रावत की दादागिरी नहीं चलेगी। उन्होंने मोके पर धरने पर बैठने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया।
उधर, एमडीडीए उपाध्यक्ष आर मिनाक्षी सुंदरम का कहना है कि टैगोर विला स्थित यह निर्माण कंपाउंडिंग की श्रेणी में नहीं है। कंपाउंडिंग का जो नक्शा भवन स्वामी ने प्रस्तुत किया वह निर्माण से काफी भिन्न है। उसमें सिर्फ ध्वस्तीकरण की संभव है और हम नियमानुसार ही कार्रवाई कर रहे हैं।