देहरादून,(एजेंसी)04 अगस्त। स्टिंग मामले की सीबीआई जाँच की मांग को लेकर भाजपा नेताओं ने दीन दयाल पार्क में धरना दिया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री हरीश रावत पर जमकर प्रहार किए। भाजपा नेता सतपाल महाराज ने कहा कि सीएम हरीश रावत हिटलरशाही चला रहे हैं। स्टिंग में फंसे मोहम्मद शाहिद को रिलीव करने की जगह भ्रष्टाचार उजागर करने वाले पत्रकार का मकान गिरा दिया। मुख्यमंत्री को तत्काल इस्तीफा देने के साथ ही मामले की जाँच सीबीआ से करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मोहम्मद शाहिद के साथ रणजीत रावत, हरपाल यादव का भी लाई डिटेक्टर टेस्ट किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शारदा नदी में खनन कर सीमा को छोटा किया जा रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह यादव ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय का मकान भी अवैध है। इसे भी सरकार को ध्वस्त कराना चाहिए। यह सरकार भरष्टाचार की सरकार हो गई है। धरने पर नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट, विधायक हरबंश कपूर, विधायक मदन कौशिक, विधायक प्रेमचंद्र अग्रवाल, विधायक संजय गुप्ता आदि बैठे।
Read More »स्टिंग ऑपरेशन करने वाले पत्रकार का तोड़ा आवास
देहरादून,(एजेंसी)04 अगस्त। मुख्यमंत्री के निजी सचिव मोहम्मद शाहिद का स्टिंग ऑपरेशन करने वाले पत्रकार अशोक पांडेय के टैगोर विला स्थित आवास से अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस दौरान मौके पर एमडीडीए, जिला प्रशासन के अधिकारीयों के साथ भारी पुलिस फोर्स भी मौजूद रहा। हाल ही में स्टिंग आपरेशन की सीडी को लेकर उत्तराखंड की राजनीति गरमा गई थी। पत्रकार अशोक पांडेय के माध्यम से उपलब्ध इस सीडी को भाजपा ने राजनीतिक मुद्दा बनाया और मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग भी की। इस सीडी में शराब के थोक कारोबार को लेकर मुख्यमंत्री के सचिव से बातचीत करते दर्शाया गया था। अब टैगोर विला स्थित अशोक पांडेय के मकान के कुछ हिस्से को अतिक्रमण करार देते हुए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी। इस संबंध में अशोक पांडेय ने कहा मकान नक्शा पास है। मुख्यमंत्री हरीश रावत भ्रष्टाचार को उगागर करने का दंड उन्हें दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरी और मेरे परिवार की हत्या की साजिश रची जा रही है। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के विरोध में मौके पर पहुंचे भाजपा …
Read More »राष्ट्रीय पर्व पर राजभवन का दीदार कर सकेंगे लोग
देहरादून,(एजेंसी)22 जुलाई। स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर रोशनी से जगमगाते राजभवन का दीदार अब आमजन भी कर सकेंगे। इसकी शुरुआत इस बार स्वतंत्रता दिवस से की जाएगी। आठ जनवरी, 2015 को शपथ ग्रहण करने के बाद गणतंत्र दिवस की तैयारियों के समय ही राज्यपाल ने इस संदर्भ में अपनी इच्छा व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि राष्ट्रीय पर्वों में जनसामान्य व स्कूल के विद्यार्थियों के लिए राजभवन के के दीदार की व्यवस्था की जानी चाहिए। ताकि राष्ट्रीय पर्वो की खुशी में वे भी शामिल हो सकें। उत्तराखंड के राज्यपाल डॉ. कृष्ण कांत पाल के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्वों के अवसर पर रोशनी से जगमगाते राजभवन के दर्शन के इच्छुक जनसामान्य तथा स्कूलों के बच्चों को इस वर्ष से राजभवन में प्रवेश अनुमन्य होगा। राज्यगठन के बाद पहली बार राज्यपाल की पहल पर की जा रही इस व्यवस्था के अन्तर्गत 14 तथा 15 अगस्त को सायंकाल 7.30 से 9.30 बजे तक राजभवन में रोशनी की जगमगाहट का नजारा देखा जा सकता है। गणतंत्र दिवस के लिए मौसम के अनुसार समय में …
Read More »लखनऊ में एनजीओ संचालिका से दुष्कर्म, वीडियो क्लिप बनाई
लखनऊ,(एजेंसी)17 जुलाई। देहरादून निवासी एनजीओ संचालिका ने एक मंत्री के कथित निजी सचिव पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोप है कि निजी सचिव ने साथियों संग मिलकर वीडियो क्लिप बनाई और उसे इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है। आरोपी ने अब तक 21 लाख रुपये ठगे हैं। पीडि़त महिला ने गुरुवार को लखनऊ के हुसैनगंज कोतवाली में तहरीर दी है। पीडि़ता के मुताबिक वह 27 जुलाई 2013 को एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में सप्रू मार्ग स्थित उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण कार्यालय गई थी, जहां मिले एक व्यक्ति ने खुद को एक मंत्री का निजी सचिव बताया था। उसने महिला को करोड़ों रुपये का प्रोजेक्ट दिलाने की बात कही और उसकी मुलाकात एक मंत्री से भी करवाई। इसके एवज में 20 लाख रुपये की मांग की, जिस पर महिला ने 29 जुलाई 2013 को पांच लाख रुपये दे दिए। महिला ने अलग- अलग खातों में चार लाख रुपये और भेजे। मंत्री के कथित निजी सचिव के बुलाने पर 24 फरवरी 2014 को वह योजना भवन के पास कबीर मार्ग स्थित उसके घर पर गई, जहां …
Read More »मेरी हत्या की रची जा रही साजिश : विधायक राजकुमार ठुकराल
देहरादून,(एजेंसी)04 जुलाई। भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है। उन्होंने केबिनेट मंत्री आज़म खान और कांग्रेस नेता तिलकराज बेहड़ पर लगाया आरोप। प्रेस वार्ता के दौरान ठुकराल ने कहा कि बजट सत्र में मेरे द्वारा सरकार को नियम-65 में विशेषाधिकार हनन का नोटिस देने पर विधान सभा अध्यक्ष ने सरकार को निर्देशित किया था कि रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल को जान का खतरा होने के कारण वाई प्लस सुरक्षा दी जाए। लेकिन अभी तक सुरक्षा नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दिल्ली, हरियाणा व पंजाब की तरह गुरुद्वारा एक्ट लागू नहीं करा पाई है। उन्होंने हेमकुंड साहिब, गुरुद्वारा रीठा साहिब, गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब व गुरुद्वारा नानकपुरी टांडा को धाम घोषित करने की मांग की।
Read More »गोरखा राइफल्स के फायरिंग रेंज में ब्लास्ट, तीन घायल
देहरादून,(एजेंसी)30 मई। उत्तराखंड के देहरादून में गोरखा राइफल्स के हेडक्वाटर के फायरिंग रेंज में ब्लास्ट जोरदार ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट में तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह किस तरह का ब्लास्ट है और कैसे हुआ है?
Read More »