नई दिल्ली,(एजेंसी)21 जुलाई। मीनाक्षी मर्डर केस सूबे की अरविंद केजरीवाल सरकार और केंद्र सरकार के बीच बड़ी टकराव की ताजा वजह बन सकता है। कई बार सार्वजनिक मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली पुलिस को दिल्ली सरकार के हवाले करने की मांग कर चुके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब वीडियो जारी कर अपनी बात रखी है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से निवेदन करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार अगर दिल्ली पुलिस पर नियंत्रण नहीं कर सकती है तो दिल्ली सरकार कानून व्यवस्था ठीक करने व पुलिस की कार्यप्रणाली सुधारने को तैयार है।
वीडियो में केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि वे सप्ताह में कम से कम एक दिन का समय निकालकर दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली को देखें। यदि ऐसा करना संभव ना हो तो इसकी कमान दिल्ली सरकार को सौंप दें। पौने दो मिनट के वीडियो में केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को आनंद पर्वत इलाके में हुई मीनाक्षी की नृशंस तरीके से की गई हत्या व दिल्ली की कानून व्यवस्था में खामियों के बारे में बताया है। उन्होंने घटना के लिए पुलिस को सीधे तौर पर दोषी ठहराया है।