Thursday , 21 November 2024
Home >> राज्य >> दिल्ली >> यदि आपसे नहीं संभलती दिल्‍ली पुलिस हमें दे दो: अरविंद केजरीवाल

यदि आपसे नहीं संभलती दिल्‍ली पुलिस हमें दे दो: अरविंद केजरीवाल


नई दिल्ली,(एजेंसी)21 जुलाई। मीनाक्षी मर्डर केस सूबे की अरविंद केजरीवाल सरकार और केंद्र सरकार के बीच बड़ी टकराव की ताजा वजह बन सकता है। कई बार सार्वजनिक मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली पुलिस को दिल्ली सरकार के हवाले करने की मांग कर चुके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब वीडियो जारी कर अपनी बात रखी है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से निवेदन करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार अगर दिल्ली पुलिस पर नियंत्रण नहीं कर सकती है तो दिल्ली सरकार कानून व्यवस्था ठीक करने व पुलिस की कार्यप्रणाली सुधारने को तैयार है।

20_07_2015-walkejri20

वीडियो में केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि वे सप्ताह में कम से कम एक दिन का समय निकालकर दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली को देखें। यदि ऐसा करना संभव ना हो तो इसकी कमान दिल्ली सरकार को सौंप दें। पौने दो मिनट के वीडियो में केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को आनंद पर्वत इलाके में हुई मीनाक्षी की नृशंस तरीके से की गई हत्या व दिल्ली की कानून व्यवस्था में खामियों के बारे में बताया है। उन्होंने घटना के लिए पुलिस को सीधे तौर पर दोषी ठहराया है।


Check Also

DDMA ने राजधानी के स्कूलों को खोलने को लेकर जारी किये दिशा-निर्देश, बुधवार से लगेंगी 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने राजधानी के स्कूलों को खोलने को लेकर दिशा-निर्देश जारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *