लखनऊ,(एजेंसी)21 जुलाई। मेरठ के सरधना से भाजपा विधायक संगीत सोम ने अपनी शैक्षिक योग्यता पर सवाल उठाने वाले पर पलटवार करते हुए अपना हाईस्कूल का प्रमाणपत्र मीडिया के सामने पेश किया। शिकायतकर्ता का भी कच्चा चिट्ठा खोलने का दावा किया। सोम ने श्री कुंद कुंद जैन इंटर कालेज, खतौली (मुजफ्फरनगर) से वर्ष 1994-95 में हाईस्कूल की परीक्षा पास की है। कहा कि कई वर्षों से उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। आरोप लगाया कि हाईस्कूल के उनके प्रमाणपत्र पर प्रश्न उठाने वाला व्यक्ति सीबीआइ की जांच में भी दोषी पाया गया है।
गंभीर अपराधों में उसे जेल भेजा जा चुका है। दावा किया कि शिकायतकर्ता उत्तर प्रदेश पुलिस का मेहमान बनकर सपा के एजेंट के रूप में काम करता है। उन्होंने दावा किया कि सपा के स्थानीय नेता के इशारे पर उनके पिता पर हरिजन एक्ट का मुकदमा दर्ज करवाया गया। कहा कि हाईस्कूल के प्रमाण पत्र के बारे में विद्यालय के प्रधानाचार्य से भी पूछा जा सकता है। बताया कि उन्होंने वर्ष 1993-94 में हाईस्कूल की संस्थागत परीक्षा दी थी, जिसमें वह फेल हो गए, जबकि वर्ष 1994-95 में प्राइवेट परीक्षा में द्वितीय श्रेणी से पास हुए थे।