Friday , 22 November 2024
Home >> U.P. >> लखनऊ में एनजीओ संचालिका से दुष्कर्म, वीडियो क्लिप बनाई

लखनऊ में एनजीओ संचालिका से दुष्कर्म, वीडियो क्लिप बनाई


लखनऊ,(एजेंसी)17 जुलाई। देहरादून निवासी एनजीओ संचालिका ने एक मंत्री के कथित निजी सचिव पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोप है कि निजी सचिव ने साथियों संग मिलकर वीडियो क्लिप बनाई और उसे इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है। आरोपी ने अब तक 21 लाख रुपये ठगे हैं। पीडि़त महिला ने गुरुवार को लखनऊ के हुसैनगंज कोतवाली में तहरीर दी है।

17_07_2015-victim_girl_2

पीडि़ता के मुताबिक वह 27 जुलाई 2013 को एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में सप्रू मार्ग स्थित उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण कार्यालय गई थी, जहां मिले एक व्यक्ति ने खुद को एक मंत्री का निजी सचिव बताया था। उसने महिला को करोड़ों रुपये का प्रोजेक्ट दिलाने की बात कही और उसकी मुलाकात एक मंत्री से भी करवाई। इसके एवज में 20 लाख रुपये की मांग की, जिस पर महिला ने 29 जुलाई 2013 को पांच लाख रुपये दे दिए। महिला ने अलग- अलग खातों में चार लाख रुपये और भेजे। मंत्री के कथित निजी सचिव के बुलाने पर 24 फरवरी 2014 को वह योजना भवन के पास कबीर मार्ग स्थित उसके घर पर गई, जहां पर आरोपी ने असलहे के जोर पर दुष्कर्म किया।

वहां मौजूद आरोपी के साथियों ने उसकी वीडियो क्लिप बना ली। दुष्कर्म के बाद आरोपी ने महिला से ढाई लाख रुपये देने को कहा और न देने पर क्लिप इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी दी। महिला ने अपनी बहन के खाते से आरोपी के खाते में रुपये स्थानांतरित करवाए। इस घटना के बाद से कथित निजी सचिव आए दिन महिला को ब्लैकमेल करने लगा। 27 जून 2015 को आरोपी के साथी महिला के घर पहुंचे और बुधवार को 25 लाख रुपये लेकर आने की बात कही। परेशान होकर महिला गुरुवार को लखनऊ पहुंची और पुलिस से शिकायत की। इस बाबत एसओ हुसैनगंज का कहना है कि महिला की तहरीर लेकर मामले की जांच की जा रही है।


Check Also

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की VIP पार्किंग से बरामद हुए 11 जिंदा कारतूस, पुलिस महकमे के हाथ-पाँव फूले

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की VIP पार्किंग से मंगलवार (31 अगस्त, 2021) को 11 जिंदा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *