लखनऊ,(एजेंसी)29 जून। वाराणसी में अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीएल पुनिया ने कहा कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कानूनी रूप से भगोड़ा घोषित ललित मोदी की मदद की है और उनके पद पर बने रहने से साक्ष्य नष्ट होने का खतरा है। पुनिया ने इस मामले की सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश से जांच कराने की भी मांग की।
पुनिया शनिवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आयोजित छात्र युवा महोत्सव में शामिल होने आए थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली के पूर्व विधि मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ फर्जी डिग्री के मामले में जो कार्रवाई की गई, उसी प्रकार मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। दोनों एक ही तरह के प्रकरण है। उन्होंने स्मृति ईरानी की डिग्रियों की जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि 13 महीनों में मोदी सरकार के पास उपलब्धियां गिनाने के लिए कुछ नहीं है। उनके संसदीय क्षेत्र बनारस में चारों ओर गंदगी फैली हुई है। यह यहां की जनता ही कह रही है। बीएचयू स्थित जिस ट्रामा सेंटर का उद्घाटन करने 28 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं, दरअसल वह यूपीए सरकार की देन है।
छात्रों को अब तक छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति न मिलने के मुद्दे पर पुनिया ने कहा कि इस संबंध में प्रमुख सचिव को बुलाया है ताकि इसका समाधान शीघ्र हो सके। छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति के अभाव में छात्रों का अंकपत्र रोकना अनुचित है।