नई दिल्ली,(एजेंसी)22 जुलाई। ललित मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के मुद्दे पर कांग्रेस किसी भी समझौते के मूड में नजर नहीं आ रही है। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि यह प्रधानमंत्री का अहम है जो संसद को नहीं चलने दे रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि इस पूरे मामले में जवाबदेही तय हो, सिर्फ चर्चा से काम नहीं चलेगा। हंगामे की भेंट चढ़ा मानसून सत्र का दूसरा दिन इस बीच संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन ललितगेट मुद्दे पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और वीरप्पा मोइली ने चर्चा के लिए कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया जिसे लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने नामंजूर कर दिया। दोनों नेता इस मुद्दे पर लोकसभा में बहस चाहते थे। इसके बाद कांग्रेसी सांसद अपने साथ लाए पोस्टर हवा में लहराने लगे जिस पर लिखा था, ‘बड़े मोदी मेहरबान, तो छोटे मोदी पहलवान।’ फिर सदन में सत्ता पक्ष के भाजपा सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस पर स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले अन्य विपक्षी दलाें का …
Read More »कांग्रेस ने लोकसभा में लहराए पाेस्टर, राज्यसभा तीसरी बार स्थगित
नई दिल्ली,(एजेंसी)22 जुलाई। संसद के मानसून सत्र के दूसरे दिन ललितगेट मुद्दे पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और वीरप्पा मोइली ने चर्चा के लिए कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया जिसे लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने नामंजूर कर दिया। दोनों नेता इस मुद्दे पर लोकसभा में बहस चाहते थे। इसके बाद कांग्रेसी सांसद अपने साथ लाए पोस्टर हवा में लहराने लगे जिस पर लिखा था, ‘बड़े मोदी मेहरबान, तो छोटे मोदी पहलवान।’ फिर सदन में सत्ता पक्ष के भाजपा सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस पर स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले अन्य विपक्षी दलाें का साथ नहीं मिलने पर संसद परिसर में गांधी मूर्ति के सामने धरना कार्यक्रम रद करने के बाद राहुल गांधी समेत सभी कांग्रेसी सांसद काली पट्टी बांधकर सदन पहुंचे। 12 बजे लोकसभा की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हुई। स्पीकर ने हंगामा, पोस्टर लहराने और काली पट्टी बांधकर सदन में अाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी। लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस हंगामा करते रहे। इसके बाद स्पीकर ने दोपहर 2 बजे तक सदन की …
Read More »वसुंधरा व सुषमा दें इस्तीफा : पुनिया
लखनऊ,(एजेंसी)29 जून। वाराणसी में अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीएल पुनिया ने कहा कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कानूनी रूप से भगोड़ा घोषित ललित मोदी की मदद की है और उनके पद पर बने रहने से साक्ष्य नष्ट होने का खतरा है। पुनिया ने इस मामले की सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश से जांच कराने की भी मांग की। पुनिया शनिवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आयोजित छात्र युवा महोत्सव में शामिल होने आए थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली के पूर्व विधि मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ फर्जी डिग्री के मामले में जो कार्रवाई की गई, उसी प्रकार मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। दोनों एक ही तरह के प्रकरण है। उन्होंने स्मृति ईरानी की डिग्रियों की जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि 13 महीनों में मोदी सरकार के पास उपलब्धियां गिनाने के लिए कुछ नहीं है। उनके संसदीय क्षेत्र बनारस में चारों ओर गंदगी फैली हुई है। यह यहां की जनता ही …
Read More »नीति आयोग की बैठक खत्म, बिना किसी से मिले जयपुर लौटीं राजे
नई दिल्ली,(एजेंसी)27 जून। पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी से नजदीकियों के चलते विवादों में फंसी राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज नीति आयोग की बैठक में भाग लेने के बाद पार्टी के किसी बड़े नेताओं से मिले बगैर वापस राजस्थान लौट गईं। पहले ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि वे पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से अलग से मुलाकात कर सकती हैं। सूत्रों ने बताया कि वित्तमंत्री अरुण जेटली ने वसुंधरा राजे के मुद्दे पर पीएम मोदी को कानूनी पहलू से अवगत कराया था। उन्होंने पीएम से क्लिनचिट देते हुए कहा कि वसुंधरा पर कानून उल्लंघन का कोई मामला नहीं बनता है। दूसरी ओर, कांग्रेस प्रवक्ता अजॉय ने आज कहा कि पीएम मोदी राजधर्म निभाएं, न कि राजे और मोदी धर्म। उन्होंने कहा कि पीएम का भ्रष्टाचार और काले धन को लेकर रुख निराश करने वाला है। जबकि राजस्थान के भाजपा नेता अर्जुन मेघवाल ने वसुंधरा को हटाए जाने के मुद्दे पर कहा कि इसका फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व को करना है, लेकिन मेरा मानना है कि इस मुद्दे को बेवजह तिल का ताड़ बनाया जा रहा …
Read More »PM मोदी मैदान से बाहर छक्का मारने में सक्षम : ललित मोदी
नई दिल्ली,(एजेंसी)27 जून। पूर्व आइपीएल कमिश्नर ललित मोदी रोज ट्वीट बम फोड़कर नए नामों को खुलासा कर रहे हैं। आज सुबह किए अपने एक ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिया। हालांकि प्रधानमंत्री को किसी विवाद में डालने के बजाए ललित मोदी ने उनकी तारीफ की। आइपीएल में वित्तीय धांधली के आरोप झेल रहे ललित मोदी ने लिखा है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री बहुत समझदार हैं। सुलझे हुए व्यक्ति हैं। उन्हें मेरी सलाह की जरूरत नहीं है। वे जब भी बल्लेबाजी करेंगे, मैदान से बाहर ही छक्का मारेंगे। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि ललित मोदी ने ये बातें किस संदर्भ में लिखीं। बहरहाल, ललित मोदी खुद से मिलने वाले या मदद करने वाले नेताओं का खुलासा कर कई को परेशानी में डाल चुके हैं। अपने ताजा ट्वीट में उन्होंने गांधी परिवार के सदस्यों, प्रियंका और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा का नाम लिया था। इसके बाद पूरी कांग्रेस इनके बचाव में उतर आई थी।
Read More »वसुंधरा का शाह व राजनाथ से मिलने पंजाब जाने का कार्यक्रम रद्द
नई दिल्ली,(एजेंसी)19 जून। ललित मोदीगेट मामले में घिरी राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का शुक्रवार को पंजाब के आनंदपुर साहिब में एक समारोह में शामिल होने का कार्यक्रम रद्द हो गया है। यहां उनकी मुलाकात भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और गृहमंत्री राजनाथ सिंह से तय थी। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज सिखों के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल आनंदपुर साहिब के 350 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाली थीं। उन्हें यहां अमित शाह, राजनाथ और पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के साथ मंच साझा करना था। लेकिन बीमार होने का हवाला देते हुए उन्होंने यहां जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया। माना जा रहा है कि ललित मोदी के मामले में फंसी वसुंधरा राजे के जवाब से असंतुष्ट अमित शाह की सलाह पर उन्होंने इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। पार्टी मोदीगेट के मामले में बैकफुट पर है और वह यह नहीं चाहती है कि इस समय राजे का समर्थन करती नजर आए। मोदी ने दावा किया है कि वसुंधरा ने ब्रिटेन आव्रजन के उनके दस्तावेजों का समर्थन किया था। जबकि वसुंधरा …
Read More »ललित मोदी मामले में वसुंधरा राजे के साथ राजस्थान सरकार
जयपुर,(एजेंसी)18 जून। ललित मोदी प्रकरण में कथित संलिप्तता के आरोप के बाद राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस्तीफे की मांग को राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री ने खारिज कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री आरएस राठौड़ ने गुरुवार को कहा कि राजस्थान भाजपा, विधायक दल और मंत्री परिषद वसुंधरा के साथ है। ऐसा माना जा रहा है कि ललित मोदी मामले में भाजपा के केद्रीय नेतृत्व ने साफ कर दिया है कि वसुंधरा को अपना बचाव खुद करना पड़ेगा। सूत्रों के अनुसार इसी मामले पर अपना पक्ष स्पष्ट करने के लिए वसुंधरा बुधवार को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मिलना चाह रही थीं, लेकिन अमित शाह ने मिलने से मना कर दिया। हालांकि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि उन्होंने शाह से मिलने के लिए कभी समय नहीं मांगा।
Read More »पीएम से मिले राजनाथ, ललित मोदी मुद्दे पर भी हुई चर्चा
नई दिल्ली,(एजेंसी)18 जून। गृहमंत्री राजनाथ सिंह बृहस्पतिवार को आधार कार्ड और खाते में सब्सिडी ट्रांसफर मामले की प्रगति की समीक्षा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के लिए 7, रेसकोर्स रोड पहुंचे। इस दौरान दोनों के बीच ललित मोदी को लेकर मुश्किल में घिरी विदेश मंत्री स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के मसले पर भी बातचीत हुई। अमित शाह भी वसुंधरा की सफाई से हैं असंतुष्ट ललित मोदी के प्रत्यर्पण को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री की यह मुलाकात अहम रही। हालांकि बैठक में दोनों के बीच हुई बातचीत का ब्योरा सामने नहीं आया है। माना जा रहा है कि ललित मोदी विवाद से पीछा छुड़ाने के लिए सरकार जल्द कोई बड़ा कदम उठा सकती है। इस बीच पूर्व आइपीएल कमिश्नर ललित मोदी की मदद को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है और सुषमा स्वराज के इस्तीफे की मांग कर रहा है। वहीं, वसुंधरा राजे और ललित मोदी के आर्थिक संबंधों को लेकर भी राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज है।
Read More »कभी ललित के कारण तो कभी लिपलॉक की वजह से वसुंधरा रहीं विवादित
नई दिल्ली,(एजेंसी)18 जून। एक बार फिर से राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को लेकर सुर्खियों में हैं, वसुंधरा पर आरोप है कि ईडी के आरोपी ललित मोदी ने सीएम साहिबा के बेटे की कंपनी में करोड़ो रूपये लगाये थे और इसी कारण वसुंधरा वक्त-वक्त पर मोदी की मदद करती रही हैं। कौन हैं ललित मोदी, जिनकी मदद करना सुषमा को पड़ा भारी? आपको बता दें कि कहा जा रहा है कि सीएम वसुंधरा राजे पर ने वर्ष 2011 में ललित मोदी के ब्रिटिश आव्रजन आवेदन में गवाही दी थी। कांग्रेस ने इस मामले पर वसुंधरा राजे से भी इस्तीफे की मांग की है। इस मामले का खुलासा ललित मोदी के वकीलों के दल द्वारा जारी दस्तावेजों से हुआ है। इन दस्तावेजों में इस बात का उल्लेख है कि राजे जो कि उस दौरान राजस्थान विधानसभा में विपक्ष की नेता थीं, वे ललित मोदी के आव्रजन आवेदन (यात्रा संबंधी दस्तावेज) के पक्ष में थीं। हालांकि इसके लिए उनकी सख्त शर्त थी कि उनका नाम भारतीय अधिकारियों के समक्ष नहीं लिया जाएगा। ‘मोदी’ से पहले ‘बेल्लारी …
Read More »