Friday , 22 November 2024
Home >> Exclusive News >> रोक के बावजूद जंगल में पंचायत, सुधीर तालियान खाप मुखिया

रोक के बावजूद जंगल में पंचायत, सुधीर तालियान खाप मुखिया


लखनऊ,(एजेंसी)29 जून। मेरठ प्रशासन की रोक के बावजूद सर्वखाप पंचायत हुई। पुलिस को चकमा देकर दबथुवाजंगल में सर्वखाप पंचायत में मेरा गांव-मेरी सरकार मुद्दे पर चर्चा की गई। छुर निवासी सुधीर तालियान को पंचायत में तालियान खाप का चौधरी चुना। पंचायत का पता चलने पर अधिकारी हाथ मलते रह गए। सुधीर तालियान ने 28 जून को सर्वखाप पंचायत का एलान किया था। प्रशासन के साथ-साथ कुछ क्षेत्रों के ग्रामीणों ने भी इसका विरोध किया था। रविवार सुबह से ही पंचायत के घोषित स्थान नानू पुल पर एसडीएम एक कंपनी पीएसी, छह थानों की फोर्स और तीन सीओ के साथ मौके पर डट गए।

images (1)

अहमदाबाद, सरधना गंगनहर पुल, दबथुवा में भी पुलिसकर्मी तैनात थे। जबकि पंचायत दबथुवा के जंगल में माइनर के पास एक बाग में हुई। पंचायत में मेरा गांव मेरी सरकार मुद्दे पर चर्चा हुई। इसका खाप चौधरियों ने समर्थन किया और प्रस्ताव प्रधानमंत्री को भेजने पर सहमति बनी। सुधीर तालियान को सर्वसम्मति से तालियान खाप का चौधरी चुनकर तिलक किया गया और खाप चौधरियों ने पगड़ी बांधी।


Check Also

यूपी के फिरोजाबाद में कोरोना के साथ वायरल फीवर और डेंगू का बढ़ता जा रहा कहर, फिर सामने आए इतने केस

यूपी के फिरोजाबाद में वायरल फीवर और डेंगू का कहर और भी तेजी से बढ़ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *