Friday , 4 October 2024
Home >> एंटरटेनमेंट >> सोशल मीडिया पर दरियादिली अमिताभ को पड़ी भारी, हुआ 1 करोड़ का केस

सोशल मीडिया पर दरियादिली अमिताभ को पड़ी भारी, हुआ 1 करोड़ का केस


मुंबई,(एजेंसी)28 मई। जी हां दोस्तों.. आपक फेवरट सितारे अमिताभ बच्चन पर 1 करोड़ का केस दर्ज हुआ है और यह केस किया है हरियाणा के रोहतक महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) के यूथ वेलफेयर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर जगबीर राठी ने। जिनकी ‘कोर्ट का कुत्ता’ शीर्षक नाम की कविता को अमिताभ ने अपने ट्विटर पेज पर विकास दुबे नाम के लड़के के नाम के साथ शेयर कर दी थी। राठी का दावा है कि यह कविता उन्होंने लिखी थी, जो कि उनकी किताब ‘माटी का चूल्हा’ से ली गई है। राठी ने यह किताब 2006 में लिखी थी। राठी का कहना है कि उन्होंने इस बारे में अमिताभ को मेल किया था लेकिन अमिताभ बच्चन ने उसे अपने ट्विटर पेज पर संशोधित नहीं किया इसलिए उन्होंने अब कानून का सहारा लिया है।

28-1432807756-28-1432799387-amitabh-bachchan-600

अमिताभ बच्चन को मिला पद्म विभूषण राठी ने कहा कि अमिताभ के पेज पर वो कविता शेयर हुई थी जिसके कारण सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उसे री-शेयर किया है और सब जगह मेरा नहीं बल्कि विकास दूबे का नाम पहुंच गया, जो कि सरासर गलत है इसलिए राठी ने अब अमिताभ बच्चन को लीगल नोटिस भेजकर 15 दिन में जवाब और 1 करोड़ रुपये की मांग की है।


Check Also

डिजाइर ड्रेस पहनकर कैमरा से बचकर दौड़ती हुई नजर आई मशहूर अभिनेत्री मौनी रॉय, पढ़े पूरी खबर

सोशल मीडिया पर मनोरंजन जगत की मशहूर अभिनेत्री मौनी रॉय का एक वीडियो खूब वायरल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *