लंदन,(एजेंसी)28 मई। ”पंगा मत ले यार पिट जाएगा”, शायद उस अंग्रेज छात्र को पीटने से पहले भारतीय मूल के सिख छात्र ने कुछ ऐसा ही कहा होगा। और जब अंग्रेज नहीं माना होगा तो सिख ने जमकर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा होगा। जी हां लंदन में एक अंग्रेज छात्र ने भारतीय सिख छात्र पर नस्लभेदी टिप्पणी करने लगा। कुछ देर तक दोनों में कहासुनी हुई और फिर सिख छात्र ने उसे मारना शुरु कर दिया।
इस घटना का वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट पर वायरल हो गया है। वीडियो में दिखाया गया है कि किसी बात को लेकर अंग्रेज छात्र ने सिख छात्र को परेशान करना शुरू कर दिया। शुरूआत में सिख किशोर टिप्पणियों को नजरअंदाज कर रहा था, लेकिन जब अंग्रेज छात्र ने उसपर हाथ उठाया तो वह भडक़ गया। अपने ऊपर हुए हमले से गुस्साए सिख छात्र ने अंग्रेज को 6-7 थप्पड़ जड़ दिए जिसके बाद वह (अंग्रेज) वहां से भाग गया।