Friday , 11 October 2024
Home >> In The News >> लंदन में नस्लभेदी टिप्पणी पर सिख छात्र ने अंग्रेज को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

लंदन में नस्लभेदी टिप्पणी पर सिख छात्र ने अंग्रेज को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा


लंदन,(एजेंसी)28 मई। ”पंगा मत ले यार पिट जाएगा”, शायद उस अंग्रेज छात्र को पीटने से पहले भारतीय मूल के सिख छात्र ने कुछ ऐसा ही कहा होगा। और जब अंग्रेज नहीं माना होगा तो सिख ने जमकर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा होगा। जी हां लंदन में एक अंग्रेज छात्र ने भारतीय सिख छात्र पर नस्लभेदी टिप्पणी करने लगा। कुछ देर तक दोनों में कहासुनी हुई और फिर सिख छात्र ने उसे मारना शुरु कर दिया।

28-1432813452-sikh-boy-fights-teaches-bully-a-lesson

इस घटना का वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट पर वायरल हो गया है। वीडियो में दिखाया गया है कि किसी बात को लेकर अंग्रेज छात्र ने सिख छात्र को परेशान करना शुरू कर दिया। शुरूआत में सिख किशोर टिप्पणियों को नजरअंदाज कर रहा था, लेकिन जब अंग्रेज छात्र ने उसपर हाथ उठाया तो वह भडक़ गया। अपने ऊपर हुए हमले से गुस्साए सिख छात्र ने अंग्रेज को 6-7 थप्पड़ जड़ दिए जिसके बाद वह (अंग्रेज) वहां से भाग गया।


Check Also

टीवी जगत की मशहूर अदाकारा निया शर्मा बिग बॉस ओटीटी में एंट्री करते ही मचाई धूम….

पिछले बहुत समय से चर्चा थी कि टीवी जगत की मशहूर अदाकारा निया शर्मा बिग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *