नई दिल्ली,(एजेंसी)22 मई। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बीफ खाने का शौक रखने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा कि अगर आप बीफ खाये बिना नहीं रह सकते हैं तो पाकिस्तान चले जाइये। वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने नकवी से कहा कि लोगों को सोच-समझकर बयान देना चाहिए।
वित्त मंत्री ने कहा कि लोगों के बात करने का लहजा अलग-अलग होता है। लेकिन इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए। साथ ही जेटली ने कहा कि सरकार पर ऐसे बयानों का कोई फर्क नहीं पड़ता है और ना ही सरकार की नीतियां ऐसे बयानों से तय होती है।
मोदी सरकार के एक साल पूरे होने के मौके परजब नकवी से पूछा गया कि केंद्र सरकार अल्पसंख्यकों के लिए क्या कर रही है तो उन्होंने कहा कि अगर कोई एक तबका बिना बीफ खाये बिना मर रहा है या उसे खाये बिना नहीं रह सकता है तो उन्हें पाकिस्तान या किसी अरब देश चले जाना चाहिए।
वहीं जब नकवी से यह पूछा गया कि पूर्वोत्तर भारत और गोवा में इसपर उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ इतना कह रहा हूं कि अगर बीफ खाये बिना नहीं रह सकते है तो इस देश में बीफ खाने की इजाजत नहीं दी जा सकती है।
वहीं असदुद्दीन ओवैशी ने नकवी से तुरंत कहा कि क्या आप अपने गोवा के मुख्यमंत्री को भी पाकिस्तान जाने के लिए कहेंगे। जिन्होंने गोवा में बीफ पर पाबंदी लगाने से इनकार कर दिया है।