नई दिल्ली,(एजेंसी)02 मई। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर CBI के पूर्व DIG नीरज कुमार के दावे को खारिज करते हुए तत्कालीन सीबीआई निदेशक विजय रामा राव ने कहा कि दाऊद ने सरेंडर की कोई पेशकश नहीं की थी। उन्होंने कहा कि दाऊद के सरेंडर के ऑफर को इनकार करने की बात सोची भी नहीं जा सकती। अपनी किताब बेचने के लिए नीरज कुमार ने खड़ी की कॉन्ट्रोवर्सी: राव राव ने कहा, दाऊद इब्राहिम ने सरेंडर की कोई पेशकश नहीं की थी। ऐसे किसी भी प्रस्ताव की जानकारी नहीं थी।’ उन्होंने कहा, ‘अगर ऐसा ऑफर आता तो उसे ठुकराने की गुंजाइश ही नहीं थी।’ उन्होंने कहा, ‘नीरज किसी से बात कर रहे हैं इसकी जानकारी थी मुझे, लेकिन दाऊद ने समर्पण का ऑफर दिया था यह बात मुझे नहीं बताई गई थी।’एक्सक्लूसिव बातचीत में राव ने कहा, ‘नीरज कुमार ने अपनी किताब बेचने के लिए ये सारा विवाद खड़ा किया है।’ मैंने तीन बार डॉन से बात की, वो सरेंडर करना चाहता था: नीरज कुमार इससे पहले नीरज कुमार ने दावा किया है कि उन्होंने जून 1994 में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद …
Read More »