Thursday , 21 November 2024
Home >> In The News >> बिहार के हर जिले में ऐसा उत्पाद है जो दुनिया में धूम मचा सकता है : PM मोदी

बिहार के हर जिले में ऐसा उत्पाद है जो दुनिया में धूम मचा सकता है : PM मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज रेहड़ी-पटरी वालों को आसानी से लोन मिल रहा है, साथ ही पशुपालक-मछलीपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी जा रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के हर जिले में ऐसा उत्पाद है जो दुनिया में धूम मचा सकता है. पीएम ने कहा कि अब देश में अनाज की पैकेजिंग जूट के बोरे में होगी, साथ ही चीनी की पैकेजिंग में इसे प्राथमिकता मिलेगी, इससे बिहार के जूट किसानों को लाभ होना है.

पीएम मोदी ने कहा कि अब लोग शॉपिंग से पहले देखते हैं कि सामान कहां बना है, क्या भारत का बना है या नहीं है. स्थानीय लोगों का सामान जब बिकता है तो इसका फायदा देश को ही होता है.

इसलिए वोकल फॉर लोकल को आगे बढ़ाएं. पीएम मोदी ने कहा कि अब लोगों में खादी के लिए क्रेज़ बढ़ा है, जिससे खादी की बिक्री बढ़ी है.


Check Also

जाने क्यों जन्माष्टमी पर लगाया जाता है श्री कृष्णा को 56 भोग

जन्माष्टमी आने में कुछ ही समय बचा है. इस साल जन्माष्टमी का पर्व  31 अगस्त …