प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज रेहड़ी-पटरी वालों को आसानी से लोन मिल रहा है, साथ ही पशुपालक-मछलीपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी जा रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के हर जिले में ऐसा उत्पाद है जो दुनिया में धूम मचा सकता है. पीएम ने कहा कि अब देश में अनाज की पैकेजिंग जूट के बोरे में होगी, साथ ही चीनी की पैकेजिंग में इसे प्राथमिकता मिलेगी, इससे बिहार के जूट किसानों को लाभ होना है.
पीएम मोदी ने कहा कि अब लोग शॉपिंग से पहले देखते हैं कि सामान कहां बना है, क्या भारत का बना है या नहीं है. स्थानीय लोगों का सामान जब बिकता है तो इसका फायदा देश को ही होता है.
इसलिए वोकल फॉर लोकल को आगे बढ़ाएं. पीएम मोदी ने कहा कि अब लोगों में खादी के लिए क्रेज़ बढ़ा है, जिससे खादी की बिक्री बढ़ी है.