Friday , 22 November 2024
Home >> News in Pictures >> बिहार के जंगलराज को नीतीश सरकार ने ही कुशासन को सुशासन में बदला है : PM मोदी

बिहार के जंगलराज को नीतीश सरकार ने ही कुशासन को सुशासन में बदला है : PM मोदी


पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में जेपी आंदोलन से जुड़कर लोगों ने देश की राजनीति को बदल दिया. उसके बाद 2005 में आपसे पहले की पीढ़ी ने नीतीश सरकार को चुना, 15 साल के कुशासन को सुशासन में बदला. PM मोदी ने कहा कि अब इस दशक में आपको लड़ाई लड़नी है.

पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर बिहार यानी फूड प्रोसेसिंग, किसान उत्पादक संघों का निर्माण, स्थानीय व्यापारियों का विकास, बिहार के कुटीर उद्योगों का विकास, मातृभाषा में मेडिकल-इंजीनियरिंग की पढ़ाई, आईटी-सॉफ्टवेयर-हार्डवेयर पार्क का निर्माण, हर गांव-पंचायत में इंटरनेट, छठी कक्षा के ऊपर के सभी छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर की शिक्षा. पीएम मोदी ने कहा कि लक्ष्य कितना भी बड़ा क्यों ना हो, लेकिन बिहार ने हमेशा सफल होकर दिखाया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना काल में आठ महीने तक गरीबों को मुफ्त में राशन मिला. आज बिहार असुरक्षा और अराजकता के अंधेर को पीछे छोड़ चुका है.

बिहार में जनधन के तहत पांच करोड़ से अधिक बैंक खाते खुले, जिनमें से अधिकतर महिलाओं के नाम पर हैं. कोरोना काल में महिलाओं के खाते में सैकड़ों-करोड़ों रुपये आए हैं.

पीएम ने कहा कि मुद्रा योजना के कारण आज छोटे-छोटे कारोबारी काम कर रहे हैं, मुद्रा योजना से बिहार में ढाई करोड़ ऋण बिना गारंटी के दिए गए हैं. इस योजना के तहत बिहार को एक लाख करोड़ रुपये मिले हैं.


Check Also

दुखद : श्री जगन्नाथ मंदिर से जुड़े 23 लोग कोरोना संक्रमित

देश भर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। ओडिशा में भी …