Thursday , 3 October 2024
Home >> News in Pictures >> नागरिकों के समान अधिकार से समाज में समरसता आती है जिससे देश प्रगति करता है : PM मोदी

नागरिकों के समान अधिकार से समाज में समरसता आती है जिससे देश प्रगति करता है : PM मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अत्याधुनिक और भविष्यवादी बताया है। भारतीय विश्वविद्यालय संघ की 95वीं वार्षिक बैठक और कुलपतियों की राष्ट्रीय संगोष्ठी को वीडियो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, नागरिकों के समान अधिकार से ही समाज में समरसता आती है और देश प्रगति करता है।

डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा के भारतीय चरित्र पर जोर देते थे। आज के वैश्विक परिदृश्य में यह बात और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति अत्याधुनिक और वैश्विक मानकों के अनुरूप हैं। पीएम ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन ने शिक्षा के विभिन्न पहलुओं की बात की थी और वही इस शिक्षा नीति के मूल में दिखता है।

उन्होंने कहा, मैं राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर लगातार विशेषज्ञों से चर्चा करता रहा हूं। यह जितनी व्यवहारिक है, इसका क्रियान्वयन भी उतना ही व्यवहारिक है।

पीएम ने कहा कि हर छात्र की अपनी एक सामर्थ्य होती है और शिक्षक जब उसकी आंतरिक क्षमता के साथ संस्थागत क्षमता दे दे तो छात्रों का विकास व्यापक हो जाता है।

आज देश जैसे-जैसे आत्मनिर्भर भारत अभियान को लेकर आगे बढ़ रहा है, कुशल युवाओं की भूमिका और उनकी मांग भी बढ़ती ही जा रही है।


Check Also

देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप पर केंद्र सरकार को गरीबों का मुफ्त में टीकाकरण करना चाहिए : बसपा सुप्रीमो मायावती

अंबेडकर जयंती के मौके पर बुधवार को बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और उत्तर प्रदेश …