नई दिल्ली,(एजेंसी) 23 फरवरी । पाकिस्तान के पूर्व कार्यवाहक चीफ जस्टिस राना भगवानदास का सोमवार को कराची के निजी अस्पताल में निधन हो गया। 72 साल के भगवान दास को दिल की बीमारी थी। पाकिस्तानी अखबार “डॉन न्यूज” के मुताबिक भगवानदास पाकिस्तान की न्यायपालिका के पहले हिंदू और गैर-मुसलमान चीफ जस्टिस थे। वह फरवरी 2000 के बाद सुप्रीम कोर्ट के जज भी रहे। भगवानदास का जन्म दिसंबर 1942 में सिंध के लरकाना जिले के नसीराबाद गांव में हुआ था। उन्होंने इस्लामिक स्टीडज में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की। उन्हें संवैधानिक कानूनों का विशेषज्ञ माना जाता था।
Tags Don news Hindu Chief Justice New delhi Pakistan Rana Bhagwandas Rana Bhagwandas Hindu Chief Justice passed away
Check Also
रेलवे ने इन पदों के लिए निकाली बंपर भर्तियां, करे अप्लाई
रेलवे भर्ती सेल उत्तर मध्य रेलवे की 1664 एसीटी अपरेंटिस रिक्तियों के लिए आवेदन अवधि …