नई दिल्ली,(एजेंसी) 23 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज से शुरू हुए संसद के बजट सत्र के बारे के उम्मीद जताई कि इसमें कुछ अच्छा करने की दिशा में मिलकर प्रयास करने का एक ऐसा अवसर बनेगा जो देश के गरीबों के काम आए।
सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘ आज संसद का बजट सत्र आरंभ हो रहा है। हमारी सरकार के लिए यह पूर्ण समय का अवसर पहली बार आया है। लोकतंत्र में, लोकतंत्र के इस मंदिर में, संवाद हो, हर विषय पर गहराई से बहस हो, और इस मंथन से अमृत निकले, जो देश के गरीब से गरीब लोग के काम आए – इस संकल्प के साथ यह बजट सत्र का आरंभ हो रहा है।’
उन्होंने सभी दलों के बीच सहयोग का मौहाल बनने की उम्मीद जताते हुए कहा, ‘ कल भी मैं बहुत लम्बे समय तक सभी साथी दलों के नेताओं से मिला था, उनके विचार भी सुने हैं, और हमारा प्रयास रहेगा कि देशहित के हर महत्वपूर्ण विषयों पर गहरी चर्चा हो। ’ प्रधानमंत्री ने कहा, बजट सत्र किसी भी सरकार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण अवसर होता है। देश के लिए भी एक महत्वपूर्ण अवसर होता है। सामान्य मानव की आशा-आकांक्षाओं की पूर्ति करने का प्रयास बजट में झ्लकता है। और मुझे विश्वास है कि बजट सत्र बहुत ही अच्छे वातावरण में, सहयोग के वातावरण में, और कुछ अच्छा करने की दिशा में मिलकर के प्रयास करने का एक अच्छा अवसर बनकर के रहेगा।