नई दिल्ली,(एजेंसी) 19 फरवरी । कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले से जुड़े एक केस में आरोपित झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और पूर्व कोयला सचिव एच सी गुप्ता समेत 7 अन्य आरोपितों को अदालत ने जमानत दे दी। स्पेशल सीबीआई जज भरत पराशर ने आठों आरोपितों की जमानत अर्जी मंजूर करते हुए उन्हें एक लाख रुपये के निजी मुचलके और इतने ही रकम का एक जमानती देने का निर्देश दिया। मामले में अगली सुनवाई 4 मार्च को होगी।
इससे पहले सुनवाई के दौरान सीबीआई ने सभी आरोपियों की जमानत अर्जी का विरोध करते हुए कहा था कि आरोपितों ने आरोपित फर्म विनी आयरन एंड स्टील उद्योग लिमिटेड को कोल ब्लॉक दिलवाने के लिए साजिश रची और अपने पद का दुरुपयोग किया। एजेंसी ने स्पेशल जज को बताया कि कोड़ा, बासू और गुप्ता राजनेता और सरकारी कर्मचारी होने के चलते गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। सीनियर पब्लिक प्रॉसिक्युटर वी के शर्मा ने अदालत को बताया कि उस दौरान स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन रहे गुप्ता ने कमेटी की सिफारिशों के संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय को गुमराह करने की कोशिश की थी।