जागरण संवाददाता, कानपुर: सीबीएसई बोर्ड की दसवीं में गणित और 12वीं में अर्थशास्त्र का प्रश्नपत्र लीक होने के बाद सीबीएसई बोर्ड ने अब सोशल मीडिया पर अपनी निगाहें गड़ा दी हैं। पेपर लीक की वायरल हो रही चर्चाओं को अफवाह करार दिया है। बोर्ड ने सर्कुलर जारी कर छात्रों से अपील की है कि वह यू-ट्यूब, फेसबुक और व्हाट्सएप पर वायरल हो रहे पेपर पर बिल्कुल ध्यान दें। वह नकली हैं या पुराने हो सकते हैं। छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक इस पर बिल्कुल ध्यान न दें। न ही इस बात की आपस में चर्चा करें।
झारखंड पुलिस की ओर से भी शनिवार को यह जानकारी दी गई थी कि 10वीं में गणित के अलावा साइंस व सोशल साइंस का पेपर वाट्सएप के जरिए ही लीक हुआ था। पेपर लीक होने के बाद मामले में सीबीएसई ने दिल्ली पुलिस की मदद से कवायद तो शुरू कर दी। किंतु छात्र-छात्राओं के सामने असमंजस की स्थिति है। वह बहुत ज्यादा परेशानी महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है उन्हें यह स्पष्ट ही नहीं कि उनका गणित का पेपर दोबारा होगा या नहीं। बता दें सीबीएसई ने 15 दिनों के अंदर स्थिति स्पष्ट करने की बात कही है। सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर बलविंदर सिंह ने कहा पढ़ाई के नजरिए से छात्र-छात्राओं को रुख सोशल मीडिया की ओर ज्यादा रहता है। मगर यह बेहद गंभीर बात है कि वाट्सएप व यू-ट्यूब पर फर्जी या पुराने वर्षो के पेपर वायरल हो रहे हैं। छात्र-छात्राएं इनसे पूरी तरह बचते हुए सिर्फ अपनी पढ़ाई करें। अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें।