जागरण संवाददाता, कानपुर : प्रदेश कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद अब पनकी पावर प्लांट के निर्माण के लिए वर्कऑर्डर भी जारी हो गया है। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (भेल) को निर्माण का जिम्मा दे दिया है। अब अगले सप्ताह से नई यूनिट के निर्माण के लिए काम शुरू हो जाएगा।
कानपुर के पनकी पावर प्लांट में 660 मेगावॉट की नई यूनिट की स्थापना की दिशा में काम शुरू हो गया है। बीती 16 मार्च को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद शनिवार को प्लांट के लिए उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के निदेशक सुबीर चक्रवर्ती ने भेल को वर्कऑर्डर जारी कर दिया है। पावर प्लांट के जीएम एचपी सिंह ने बताया कि वर्कऑर्डर प्रोजेक्ट में काम की शुरुआत के लिए अहम पड़ाव होता है। भेल अगले सप्ताह से काम शुरू कर देगी। पहले पाइल और स्वाइल टेस्टिंग की जाएगी।