Friday , 22 November 2024
Home >> U.P. >> कानपुर >> पनकी पावर प्लांट की नई यूनिट के लिए वर्कऑर्डर जारी

पनकी पावर प्लांट की नई यूनिट के लिए वर्कऑर्डर जारी


जागरण संवाददाता, कानपुर : प्रदेश कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद अब पनकी पावर प्लांट के निर्माण के लिए वर्कऑर्डर भी जारी हो गया है। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ने भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (भेल) को निर्माण का जिम्मा दे दिया है। अब अगले सप्ताह से नई यूनिट के निर्माण के लिए काम शुरू हो जाएगा।

कानपुर के पनकी पावर प्लांट में 660 मेगावॉट की नई यूनिट की स्थापना की दिशा में काम शुरू हो गया है। बीती 16 मार्च को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद शनिवार को प्लांट के लिए उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के निदेशक सुबीर चक्रवर्ती ने भेल को वर्कऑर्डर जारी कर दिया है। पावर प्लांट के जीएम एचपी सिंह ने बताया कि वर्कऑर्डर प्रोजेक्ट में काम की शुरुआत के लिए अहम पड़ाव होता है। भेल अगले सप्ताह से काम शुरू कर देगी। पहले पाइल और स्वाइल टेस्टिंग की जाएगी।

 प्लांट में कालोनी तोड़ने का काम चल रहा है, इससे साइट क्लियर हो जाएगी। करीब 5000 करोड़ के इस प्रोजेक्ट के लिए प्लांट बंद किया जा चुका है। अब यहां तैनात 600 अधिकारी व कर्मचारियों के ट्रांसफर चल रहे हैं। 23 एई, 6 एक्सईएन के बाद अब 21 जेई के भी तबादले हो गए हैं।
पनकी पावर प्लांट की 660 मेगावाट की नई यूनिट के लिए कुल 178 हेक्टेयर जगह की आवश्यकता है। इसके लिए 1447 सरकारी आवास को तोड़ा जाना है। प्लांट बनाने का काम 44 माह में पूरा होना है।

Check Also

फतेहपुर से 35 यात्रियों को लेकर प्रयागराज जा रही रोडवेज बस हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त होने से बची, प्लंबर को आई चोटें

फतेहपुर से 35 यात्रियों को लेकर प्रयागराज जा रही रोडवेज बस चालक ने थरियांव थाने …