Friday , 22 November 2024
Home >> Exclusive News >> PM मोदी द्वारा गोद लिए गांव जयापुर में लहलहाएंगे कश्मीरी सेब के बाग!

PM मोदी द्वारा गोद लिए गांव जयापुर में लहलहाएंगे कश्मीरी सेब के बाग!


वाराणसी ,(एजेंसी) 5 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गोद लिए वाराणसी के गांव जयापुर में अब कश्मीरी सेब के बाग जल्द ही लहलहाएंगे। इसकी शुरुआत बुधवार को 75 पौधों से कर दी गई।
मोदी के गोद लिए गांव में एक भी मुस्लिम नहीं

narendra_modi_325_020415113510
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
जयापुर गांव में 15 किसानों को सेब के 75 पौधों का वितरण किया गया। ये पौधे विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग भारत सरकार ने जयापुर के लिए भेजे । यदि ये पौधे यहां की जलवायु में विकसित हो गए तो इस गांव में आलू और गन्ने के साथ उत्तम क्वालिटी के सेब भी उगने लगेंगे।

गौरतलब है कि जयापुर गांव में मुख्य फसल आलू, गन्ना और गेहूं की होती है लेकिन जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस गांव गोद लिया है तब से तमाम संस्थाएं इस गांव का कायाकल्प करने की कोशिश में जुट गई हैं। इसी कड़ी में सरकारी संस्थाए भी अब आगे आ रही हैं।

सेब के पौधों के आने से ग्रामीणों में उत्साह है। अब इंतजार है तो इन पौधों की सुचारू खेती का जो प्रधानमंत्री के सपने को तस्वीर दे सके।


Check Also

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक साथ 10 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय का छापा, TMC नेताओं से लिंक का शक

पूरे देश में रिकॉर्ड टीकाकरण के बीच फर्जी वैक्सीन का मामला भी प्रकाश में आया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *