Friday , 22 November 2024
Home >> इंटरनेशनल (page 529)

इंटरनेशनल

बांग्लादेश यात्रा से पहले क्या हैं पीएम मोदी की अहम चुनौतिया

नई दिल्ली,(एजेंसी)04 जून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही बांग्लादेश के दौरे के लिए रवाना होने वाले हैं। इस दौरे पर प्रधानमंत्री के सामने कई सीमा विवाद, आंतकवाद से जुड़े कई अहम मुद्दे होंगे। वहीं हाल ही में बर्दमान ब्लास्ट में जिस तरह से बांग्लादेश की भूमिका सामने आयी है वो भी दोनों देशों के बीच बातचीत का अहम मुद्दा हो सकता है। सूत्रों ने बताया कि हाल के दिनों में आईएस और अल कायदा के एजेंट्स का बांग्लादेश के रास्ते भारत पर आतंकी हमले की आशंका भी भारत और बांग्लादेश के बीच चर्चा का मुख्य हिस्सा होगा। इसके अलावा आईएस और बांग्लादेश के जमात उल मुजाहिदीन की नजदीकियों पर भी चर्चा हो सकती है। आतंकवाद के खिलाफ अहम कदम भारत और बांग्लादेश के बीच इंटेलिजेंस द्वारा जानकारियों के साझा करने में काफी कमी है। ऐसे में आतंवाद के खिलाफ किस तरह दोनों देश मिलकर लड़ाई को आगे ले जा सकते हैं इस विषय पर दोनों देशों को बातचीत करने की जरूरत है। भारतीय खुफिया एजेंसी की जानकारी के अनुसार बांग्लादेश की जमात उल मुजाहिदीन भारत में अपने एजेंट्स को नियुक्त …

Read More »

पाक सेना प्रमुख का झूठ, ‘1965 की लड़ाई में भारत को दी थी शिकस्त’

इस्लामाबाद,(एजेंसी)04 जून। पाकिस्तान किसी ना किसी बहाने से भारत पर हमला करने में नहीं चूकता है इसके नमूने हम कई बार देख चुके हैं। इसी क्रम में पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर वाला ढोल पीटना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल रहील शरीफ ने कहा है कि कश्मीर दोनों देशों के बंटवारे का अधूरा एजेंडा और कश्मीर पाकिस्तान का अभिन्न अंग है। इसके साथ ही शरीफ ने एक और झूठ बोला कि 1965 में हमारी सेना ने भारत को करारी शिकस्त दी। यहां राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय में जवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर विभाजन का अधूरा एजेंडा है और पाकिस्तान से कश्मीर को अलग नहीं किया जा सकता है। उन्होंने ये भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों के तहत कश्मीर मुद्दे के हल किया जाना चाहिए। शरीफ ने भारत का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोग पाक में अशांति फैलाने की कोशिशों में लगे हुए हैं। शरीफ ने कहा कि हमारे दुश्मन उपमहाद्वीप में विवाद पैदा करने के लिए और हमारे देश को अस्थिर करने के लिए आतंकवाद का समर्थन कर रहे …

Read More »

वाकयुद्ध के बीच शरीफ ने भारत के साथ अच्छे रिश्ते की पैरवी की

नई दिल्ली/इस्लामाबाद,(एजेंसी)03 जून। भारत और पाकिस्तान में हालिया वाकयुद्ध के बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने स्थिति में नरमी लाने के प्रयास के तहत कहा कि वह अपने इस पड़ोसी देश के साथ अच्छे रिश्ते कायम करना चाहते हैं। शरीफ भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित के साथ बातचीत कर रहे थे। बासित ने इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री से मुलाकात की और भारत के साथ संबंधों के बारे में जानकारी दी. ‘रेडियो पाकिस्तान’ के अनुसार पाकिस्तनी उच्चायुक्त ने ‘हालिया घटनाक्रमों’ के संदर्भ में पाकिस्तान-भारत संबंधों की स्थिति के बारे में शरीफ को जानकारी दी। खबर के मुताबिक शरीफ ने कहा, ‘‘पाकिस्तान भारत के साथ संप्रभु समानता और परस्पर सम्मान के आधार पर अच्छे रिश्ते कायम करना चाहता है।’’ इस मुलाकात के दौरान शरीफ के विशेष सहायक और पूर्व राजनयिक तारिक फातमी भी मौजूद थे। बासित आज सुबह नयी दिल्ली से इस्लामाबाद पहुंचे और विदेश मंत्रालय को भारतीय नेताओं के हाल के बयानों के बारे में जानकारी दी। विदेश मंत्रालय के साथ विचार-विमर्श करने के बाद पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की। यह मुलाकात उस वक्त हुई है जब हाल के …

Read More »

प्रणब की मौजूदगी में भारत-बेलारूस के बीच 6 समझौते

नई दिल्ली/ मिंस्क,(एजेंसी)03 जून। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपनी बेलारूस यात्रा में बुधवार को बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वी लुकाशेंको से मुलाकात की और इस दौरान दोनों देशों ने छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इन समझौतों में से एक दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने की कार्ययोजना है। इसके अलावा दोहरे कराधान और वित्तीय चोरी निवारण समझौते में संशोधन के एक प्रोटोकॉल पर भी हस्ताक्षर हुए। भारतीय मानक ब्यूरो और बेलारूस के स्टेट कमिटी फॉर स्टैंडर्डाइजेशन ऑन कोऑपरेशन के बीच मानकीकरण और सूचना सहयोग के एक सहमतिपत्र पर हस्ताक्षर हुए। प्रसार भारती और बेल्टेले रेडियो कंपनी ने प्रसारण में सहयोग के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। दोनों देशों ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड और बेलारूस के वित्त मंत्रालय के बीच सहयोग के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। भारत के कपड़ा मंत्रालय और बेलारूस के प्रकाश उद्योग के उत्पादों के विनिर्माण और विपणन से संबंधित इकाई बेलेगप्रॉम ने भी एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। कार्ययोजना में राजनीतिक, रक्षा, व्यापारिक विनिमय, सांस्कृतिक संबंध और आम लोगों के संपर्क तथा अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर सहयोग बढ़ाने का प्रावधानों …

Read More »

‘मोदी को गिरफ्तार करो, एक अरब पाओ’

इस्लामाबाद,(एजेंसी)02 जून। पाकिस्तान के एक सांसद ने हिमाकत की हद कर दी है। जमात-ए-इस्लामी के चीफ और सांसद सिराजुल हक ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक अरब रुपये का इनाम घोषित कर डाला है। पाकिस्तानी मीडिया में छपी खबर के मुताबिक, सिराजुल हक ने पाक अधिकृत कश्मीर के रावलकोट में समर्थकों की जनसभा को संबोधित करते हुए यह बेतुका ऐलान किया। सिराजुल हक (फाइल फोटो) हक ने कहा,’मैं मोदी से कहना चाहता हूं कि वह सलाउद्दीन को गिरफ्तार नहीं कर सकते। हम तुम्हारे दांत तोड़ देंगे। तुम कहते हो कि सलाउद्दीन को जो गिरफ्तार करेगा, उसको 50 करोड़ दोगे, लेकिन मैं कहता हूं जो मोदी को गिरफ्तार करेगा, हम उसे एक अरब रुपए देंगे।’ सिराजुल हक पाकिस्तानी संसद के उच्च सदन सीनेट का सदस्य भी है। अपने भाषण में सिराजुल ने यह भी कहा कि कश्मीर का मुद्दा ‘बस डिप्लोमेसी’ या ‘फनकार डिप्लोमेसी’ से हल नहीं होगा। सिराजुल ने कहा कि भारत कभी भी पाकिस्तान का दोस्त नहीं हो सकता और जो कोई भारत से दोस्ती चाहता है उसे मुंबई चले जाना चाहिए।

Read More »

चीन ने कैलाश मानसरोवर यात्रा और व्यापार के लिए खोला मार्ग

नई दिल्ली,(एजेंसी)02 जून। समुद्र तल से 17500 फीट की उंचाई पर स्थित लिपुलेख दर्रे को इस वर्ष के भारत-चीन व्यापार और कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए खोल दिया गया है। भारत, नेपाल और चीन को जोड़ने वाले लिपुलेख दर्रे के जरिये चलने वाली इन वार्षिक गतिविधियों के लिए गुंजी आधार शिविर पर एक व्यापार कार्यालय स्थापित कर दिया गया है। इसके लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) के बटालियन मुख्यालय मिथी में एक नियंत्रण कक्ष भी बना दिया गया है। चीन ने कैलाश मानसरोवर यात्रा और व्यापार के लिए खोला मार्ग उप व्यापार अधिकारी पी.एस. कुटियाल ने कहा, ‘केंद्र सरकार के विदेश मंत्रालय से लिपुलेख दर्रे के जरिये होने वाले इस साल के भारत-चीन सीमा व्यापार के लिए जारी व्यापार पासों को हमने सोमवार से बांटना शुरू कर दिया है।’ उन्होंने बताया कि अभी तक उन्हें 188 व्यापारियों से पास के लिए आवेदन मिल चुके हैं, जबकि इस साल के लिए 405 से ज्यादा पास उपलब्ध हैं। कुटियाल ने कहा कि व्यापारियों को पासों के आवंटन का कार्य पांच जून तक समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सीमा व्यापार की सहूलियत …

Read More »

भारत, स्वीडन के बीच 6 समझौतों पर हस्ताक्षर

नई दिल्ली,(एजेंसी)02 जून। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की स्वीडन यात्रा के दौरान भारत और स्वीडन के बीच छह समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। इन समझौतों में ध्रूवीय अनुसंधान और आपसी कारोबार बढ़ाने के समझौते शामिल हैं। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी मुखर्जी स्वीडन का दौरा करने वाले पहले भारतीय राष्ट्रपति हैं तथा स्वीडन और बेलारूस की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं। राष्ट्रपति की यह यात्रा 31 मई को शुरू हुई और दो जून तक वह स्वीडन में रहेंगे। इसके बाद दो से चार जून के बीच वह बेलारूस के दौरे पर रहेंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, समझौतों में सतत नगर विकास के लिए समन्वय पर हुआ समझौता भी शामिल है, जिसके तहत दोनों देश इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे और इस क्षेत्र में अपने-अपने ज्ञान का आदान-प्रदान करेंगे। सतत नगर विकास के लिए दोनों देश सांस्थानिक समन्वय के तहत क्षमता विकास, अनुसंधान एवं विकास, और वाणिज्यिक संबंध पर चर्चा करेंगे। दोनों देशों ने अत्यंत छोटे, छोटे और मध्यम आकार के उद्यम में आपसी सहयोग के लिए भी एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। कूटनीतिक पासपोर्ट पर वीजा में ढील में दिए जाने से संबंधित …

Read More »

PAK: आतंकियों ने 2 बसों पर किया हमला, 21 को उतारा मौत के घाट

कराची,(एजेंसी)30 मई। आतंकियों ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में कराची जा रही दो बसों के करीब 30 यात्रियों को अगवा करने के बाद कम से कम 21 की हत्या कर दी। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों की वर्दी पहने कई आतंकियों ने शुक्रवार रात मस्तंग जिले में क्वेटा से कराची जा रही दो बसों पर हमला कर 30 यात्रियों को अगवा कर लिया और बाद में उनमें से कम से कम 21 की हत्या कर दी। सुरक्षा कर्मियों ने बंदूकधारियों की तलाश के लिए मस्तंग जिले के खडकोचे इलाके में सघन अभियान चलाया और छह यात्रियों को बरामद कर लिया. बलूचिस्तान के गृह मंत्री सरफराज बुग्ती ने को बताया कि भारी वाहनों में करीब 20 से 25 की संख्या में सवार होकर आए अज्ञात बंदूकधारियों ने दो यात्री बसों को रुकवाया। उन्होंने बताया, ‘बसों से यात्रियों को उतारा गया और उनमें से 30 को अगवा कर लिया गया. सैन्य अभियान शुरू होने के बाद अगवा लोगों की हत्या कर दी गई।’

Read More »

FB पर डाली ‘ईशनिंदा’ वाली पोस्ट, Whatsapp ने जेल पहुंचाया

दुबई,(एजेंसी)30 मई। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर ‘ईशनिंदा’ वाला स्टेटस पोस्ट करने के लिए 41 वर्षीय एक भारतीय को एक साल की सजा सुनाई गई है। सजा के बाद इस भारतीय को संयुक्त अरब अमीरात से बाहर निकाल दिया जाएगा। Symbolic Image दुबई की कोर्ट ने उसे ‘ईशनिंदा’ वाले फेसबुक स्टेटस का दोषी ठहराया है। खबरों की माने तो, ‘पिछले साल इराक युद्ध के बारे में एक खबर पढ़ने के बाद उसने यह ‘ईशनिंदा’ वाला फेसबुक स्टेटस पोस्ट किया था।’ आरोपी का नाम नहीं बताया गया है। उसने खुद को बेकसूर बताया है। खबर के मुताबिक, ‘पीठासीन न्यायाधीश इज्जत अब्दुल लैत ने कहा कि जेल की सजा पूरी करने के बाद उसे यूएई से बाहर निकाल दिया जाएगा।’ इस व्यक्ति को तब गिरफ्तार किया गया जब एक व्यक्ति ने पुलिस शिकायत दर्ज कराई और एक व्हाट्सऐप फोटो दिखाई जिसमें फेसबुक के इस आपत्तिजनक पोस्ट का स्क्रीनशॉट था। इस व्यवस्था को 15 दिन के भीतर हाई कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है।

Read More »

LIVE: जापान में आया 7.9 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-NCR में महसूस किए गए झटके

नई दिल्ली,(एजेंसी)30 मई। दिल्ली एनसीआर में शनिवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि इसका केंद्र क्या था। वहीं जापान में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.9 मापी गई। फिलहाल सुनामी की वार्निंग नहीं दी गई है। Symbolic Image इससे पहले नेपाल में लगभग एक महीने पहले आए भीषण भूकंप के बाद हल्के झटकों का आना लगातार जारी है। शनिवार को भी ताजा झटका महसूस किया गया। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र, काठमांडू के मुताबिक शनिवार तड़के 1 बजकर 55 मिनट पर 4 तीव्रता वाला भूकंपीय झटका महसूस किया गया। इसका केंद्र धडिंग जिला रहा। पिछले महीने की 25 तारीख को आए भूकंप के बाद अब तक 291 झटके महसूस किए गए हैं। Earthquake Alerts के ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट्स किए गएः- Earthquake Alerts @QuakesToday 8.5 magnitude #earthquake. 774 km from Shimoda, ##Shizuoka, Japan http://earthquaketrack.com/quakes/2015-05-30-11-23-02-utc-8-5-696 … 5:10 PM – 30 May 2015 26 26 Retweets 8 8 favorites Earthquake Alerts @QuakesToday 7.8 magnitude #earthquake. 776 km from #Shimoda, Shizuoka, #Japan http://earthquaketrack.com/quakes/2015-05-30-11-23-02-utc-7-8-677 … 5:15 PM …

Read More »