नई दिल्ली,(एजेंसी)30 मई। दिल्ली एनसीआर में शनिवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि इसका केंद्र क्या था। वहीं जापान में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.9 मापी गई। फिलहाल सुनामी की वार्निंग नहीं दी गई है।
Symbolic Image
इससे पहले नेपाल में लगभग एक महीने पहले आए भीषण भूकंप के बाद हल्के झटकों का आना लगातार जारी है। शनिवार को भी ताजा झटका महसूस किया गया। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र, काठमांडू के मुताबिक शनिवार तड़के 1 बजकर 55 मिनट पर 4 तीव्रता वाला भूकंपीय झटका महसूस किया गया। इसका केंद्र धडिंग जिला रहा। पिछले महीने की 25 तारीख को आए भूकंप के बाद अब तक 291 झटके महसूस किए गए हैं।
Earthquake Alerts के ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट्स किए गएः-
Earthquake Alerts @QuakesToday
8.5 magnitude #earthquake. 774 km from Shimoda, ##Shizuoka, Japan http://earthquaketrack.com/quakes/2015-05-30-11-23-02-utc-8-5-696 …
5:10 PM – 30 May 2015
26 26 Retweets 8 8 favorites
Earthquake Alerts @QuakesToday
7.8 magnitude #earthquake. 776 km from #Shimoda, Shizuoka, #Japan http://earthquaketrack.com/quakes/2015-05-30-11-23-02-utc-7-8-677 …
5:15 PM – 30 May 2015
21 21 Retweets 3 3 favorites
इस भीषण आपदा में 9,000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और नेपाल के पर्यटन उद्योग को भारी नुकसान पहुंचा है। हालांकि शुक्रवार को संस्कृति, पर्यटन एवं नागर विमानन मंत्री कृपाशुर शेरपा ने बताया कि भूकंप से देश के केवल 15 प्रतिशत पर्यटन स्थल ही प्रभावित हुए हैं। उन्होंने सरकार और लोगों से मिलकर काम करने को कहा है ताकि आधारभूत संरचनाओं का जल्द पुननिर्माण किया जा सके।