Friday , 22 November 2024
Home >> Exclusive News (page 33)

Exclusive News

बड़ी खबर: मद्रास हाईकोर्ट ने पतंजलि की दवा कोरोनिल के ट्रेडमार्क पर रोक लगाई

योग गुरु स्वामी रामदेव से जुड़ी कंपनी पतंजलि को मद्रास हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने पतंजलि की दवा कोरोनिल के ट्रेडमार्क पर रोक लगा दी है. पतंजलि का दावा है कि कोरोनिल कोविड की दवा है. इसे कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया गया था. मद्रास हाईकोर्ट के जस्टिस सी वी कार्तिकेयन ने चेन्नई की कंपनी अरुद्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड की अर्जी पर 30 जुलाई तक के लिए यह अंतरिम आदेश जारी किया. अरुद्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड का कहना है कि ‘कोरोनिल’ 1993 से उसका ट्रेडमार्क है. लिहाजा इसका नाम कोई और कंपनी नहीं रख सकती. अरुद्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड केमिकल्स और सैनिटाइजर्स बनाती है, जिसका इस्तेमाल हेवी मशीनरी और कंटेनमेंट यूनिट्स में किया जाता है. कंपनी के मुताबिक उसने 1993 में कोरोनिल-213 एसपीएल और कोरोनिल-92बी का रजिस्ट्रेशन कराया था. कंपनी का दावा है कि वह लगातार इस ट्रेडमार्क को रिन्यू कराती रही है. कंपनी ने एक बयान में कहा है, ‘फिलहाल इस ट्रेडमार्क पर 2027 तक हमारा अधिकार वैध है.’ कंपनी ने इस ट्रेडमार्क को वैश्विक स्तर का बताया है. इस कंपनी ने यह भी कहा है कि उसकी …

Read More »

दुनिया भर में 24 घंटो में करीब दो लाख नए कोरोना केस आए सामने, 5 लाख 71 हजार की मौत

चीन से फैले कोरोना वायरस ने दुनियाभर में हाहाकार मचा दिया है. कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है. दुनिया में पिछले 24 घंटे में 1.94 लाख नए मामले सामने आए हैं, जबकि 3952 लोगों की मौत हो गई. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनिया में एक करोड़ 30 लाख 27 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि मरने वालों की संख्या पांच लाख 71 हजार के पार पहुंच गई है. हालांकि, राहत की बात ये है कि ठीक होने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है और अबतक 75 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. दुनियाभर में अभी भी 48 लाख 81 हजार एक्टिव केस हैं और इनका इलाज जारी है. दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें अमेरिका अभी भी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में सबसे ऊपर है. यहां अबतक 34 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं, जबकि एक लाख 37 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं ब्राजील में भी कोरोना का कहर बरकरार है. ब्राजील में 18 …

Read More »

आयकर विभाग की टीम जयपुर कोटा दिल्ली और मुंबई में कई जगहों पर कर रही छापेमारी

राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच आयकर विभाग की छापेमारी से माहौल और गर्म हो गया है। एक तरफ जहां सचिन पायलट की बगावत के बाद अशोक गहलोत अपनी सरकार बचाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके तीन विश्वस्तों के यहां आयकर विभाग ने छापेमारी की गई है। गहलोत के पुराने मित्र और राज्य पर्यटन विकास निगम के पूर्व चेयरमैन राजीव अरोड़ा और उनके बेटे वैभव गहलोत के मित्र धमेंद्र राठौड़ के आवास पर छापेमारी की गई है। राजीव अरोड़ा आम्रपाली ज्वलैर्स के मालिक भी हैं। उनके सी-स्कीम आवास, एमआई रोड़ स्थित शोरूम सहित पांच ठिकानों पर छापेमारी की गई है। धर्मेंद्र राठौड़ के सोमदत्त मार्ग स्थित फ्लैट पर छापेमारी अभी जारी है। वहीं आयकर विभाग की टीम ने वैभव गहलोत के पार्टनर रविकांत शर्मा के ठिकानों पर भी छापेमारी की। शर्मा की जयपुर स्थित फेयरमाउंट होटल पर छापा मारा गया है बता दें कि रविकांत शर्मा को ईडी ने कुछ दिन पहले ही तलब किया था। अब उनसे पूछताछ की जा रही है। उनके यहां आयकर विभाग के साथ ही ईडी की टीम पहुंची है। …

Read More »

AAP के सस्पेंडेड पार्षद ताहिर हुसैन को कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिया ये बड़ा झटका

आम आदमी पार्टी (AAP) के सस्पेंडेड पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) को कड़कड़डूमा कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है. कोर्ट ने आईबी अधिकारी अंकित हत्या मामले में आरोपी ताहिर हुसैन की जमानत याचिका पर सोमवार को फैसला सुनाते हुए याचिका को खारिज कर दिया है. बता दें कि 10 जुलाई को याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ये फैसला सुरक्षित रख लिया था. गौरतलब है कि दिल्ली दंगों के दौरान आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या मामले में आरोपी ताहिर हुसैन ने कड़कड़डूमा कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी. वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चार्जशीट दायर करते हुए जांच आगे जारी रहने की बात कही थी. बता दें कि तीन जून को दायर अपनी चार्जशीट में क्राइम ब्रांच ने ताहिर हुसैन समेत कुल 10 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. चार्जशीट में क्राइम ब्रांच ने कहा कि अंकित शर्मा की खजूरी खास इलाके में बर्बरता से हत्‍या की गई. चार्जशीट में अंकित की हत्‍या को बेहद सोची-समझी साजिश का नतीजा बताया गया. खजूरी खास इलाके में ताहिर हुसैन के घर के बाहर …

Read More »

ICMR के अनुसार, देश में अबतक कोरोना वायरस के एक करोड़ से अधिक किए जा चुके टेस्ट

भारत ने कोरोना वायरस टेस्टिंग के मामले में सोमवार को एक नया आंकड़ा छू लिया है. ICMR के अनुसार, देश में अबतक कोरोना वायरस के एक करोड़ से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं. ऐसा करना वाला भारत दुनिया में पांचवां देश बन गया है. ICMR के आंकड़ों के अनुसार, देश में अब हर रोज करीब ढाई लाख टेस्ट हो रहे हैं. हालांकि, रविवार को छुट्टी के कारण ये आंकड़ा कुछ हदतक कम रहा, लेकिन सोमवार सुबह 11 बजे के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 1 करोड़ कोरोना वायरस के टेस्ट किए जा चुके हैं. आपको बता दें कि भारत में 30 जनवरी को कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया था, उसके बाद मार्च तक देश में सिर्फ एक ही लैब पुणे में थी. लेकिन आज देश में करीब 1100 ऐसी लैब हैं, जहां पर कोरोना वायरस का सैंपल दिया जा सकता है. इनमें से करीब 300 लैब प्राइवेट हैं, जबकि बाकी सरकारी लैब हैं. देश में रोज करीब ढाई लाख टेस्ट हो रहे हैं, ICMR का अगला लक्ष्य हर दिन तीन लाख कोरोना वायरस का टेस्ट करने से …

Read More »

तिरुवनंतपुरम में लॉकडाउन के चलते कम से कम स्टाफ के साथ काम करेगा साराभाई स्पेस सेंटर

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते तिरुवनंतपुरम में लागू लॉकडाउन के चलते विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (Vikram Sarabhai Space Centre- VSSC) कम से कम स्टाफ के साथ काम करेगा। बता दें कि शहर में आज सुबह 6 बजे से कोरोना के चलते लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। वीएसएससी के पीजीए के सीनियर हेड ने बताया, “वीएसएससी, वेली/थंबा और आइआइएसयू (सीएमएसइ समेत) 6 जुलाई से एक हफ्ते तक के लिए आवश्यक कर्मचारियों के साथ चिकित्सा, कैंटीन, ट्रांस्पोर्ट और सीएमजी कम से कम कर्मचारी के साथ काम करेंगे। वहीं बाकी का पूरा स्टाफ घर से ही काम करेंगे।”

Read More »

पतंजलि कोरोनिल को बाजार में बेच सकते हैं एक इम्युनिटी बूस्टर के रूप में: आयुष मंत्रालय

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस यानी COVID-19 ने अबतक दुनिया में पांच लाख से अधिक जान ले ली हैं. हर कोई इसकी वैक्सीन खोजने में लगा है. इस सबके बीच योगगुरु रामदेव की संस्था पतंजलि ने ‘कोरोनिल’ का दावा कर हर किसी को हैरान कर दिया गया. दावा किया गया कि इससे कोरोना वायरस पीड़ित व्यक्ति ठीक हो गया है, ट्रायल में रिजल्ट भी शानदार आया है. लेकिन इसपर तुरंत विवाद भी हो गया. पहले आयुष मंत्रालय ने इस दवाई को ‘कोरोना की दवाई’ कहकर बेचने पर रोक लगा दी, लेकिन सफाई मिलने के बाद अब इस दवाई को एक इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में बेचा जा सकता है. अब कोरोनिल के दावे, फिर उसपर उठे विवाद और अब इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में बिक्री तक क्या हुआ, एक बार पूरा मामला समझिए.. जब देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे थे तब रामदेव की संस्था पतंजलि ने एक दावा किया. जून के आखिरी हफ्ते में दावा किया गया कि कोरोनिल किट के जरिए कोरोना वायरस पीड़ितों का इलाज किया जा सकता है. रामदेव ने अपने दावे में …

Read More »

केंद्र सरकार ने लद्दाख में संचार नेटवर्क को मजबूत करने के लिए 54 मोबाइल टॉवर लगाने को मंजूरी दी

लद्दाख में रोड कनेक्टिविटी के साथ संचार नेटवर्क भी मजबूत होगा। केंद्र सरकार ने यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (यूएसओएफ) के तहत 54 नए मोबाइल टॉवर लगाने को मंजूरी दे दी है। लद्दाख के सांसद जाम्यांग सेरिंग नामग्याल ने कहा कि लद्दाख में मिशन डिजिटल के तहत 54 नए मोबाइल टॉवर लगाए जाएंगे। इनमें नूबरा में 7, लेह में 17, जंस्कार में 11 और कारगिल में 19 मोबाइल टॉवर लगाए जाएंगे। सांसद ने कहा कि 54 नए मोबाइल टॉवर की मंजूरी को लेकर उन्होंने केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद से फोन पर बातचीत कर केंद्र का आभार जताया है। हिमाचलः लेह की ओर उड़ानें भर रहे लड़ाकू विमान भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान कुल्लू और लाहौल के आसमान पर मंडराते नजर आ रहे हैं। बुधवार रात करीब पौने 11 बजे भी लड़ाकू विमान तेज गर्जना के साथ लेह की ओर जाते देखे गए। इन्हें देखने के लिए लोग रात को घरों से निकल आए। दिन में भी लड़ाकू विमान उड़ते हुए देखे गए, लेकिन रात को विमानों की मूवमेंट अधिक देखने को मिल रही है। सड़क के रास्ते मनाली-लेह मार्ग …

Read More »

पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने वाले सब इंस्पेक्टर देविंद्र सिंह को ‘शक्तिमान’ का खिताब मिला

हीरानगर सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने वाले सब इंस्पेक्टर देविंद्र सिंह को ‘शक्तिमान’ का भी खिताब मिल गया है। दूरदर्शन पर शक्तिमान से धमाल मचाने वाले पहले सुपर हीरो मुकेश खन्ना ने उन्हें इस सम्मान से नवाजा है। शक्तिमान के बाद टीवी पर्दे पर अपने दूसरे बेहतरीन किरदार पितामह भीष्म की ओर से भी उन्होंने बीएसएफ के जवानों को आशीर्वाद दिया है। ट्विटर पर एक्टर मुकेश खन्ना ने लिखा, सब इंस्पेक्टर देविंद्र सिंह ने उस ड्रोन को मार गिराया है। डीजी बीएसएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और डीसी कठुआ ने नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मैं इन जवानों को देश के शक्तिमान कहूंगा। पितामह भीष्म की तरफ से इन्हें विजयी भव का आशीर्वाद भी दूंगा। इनकी विजय में ही हम और हमारा देश सुरक्षित है। शनिवार तड़के हीरानगर सेक्टर में रठुआ के नजदीक पाकिस्तान से भेजा गया ड्रोन बीएसएफ ने मार गिराया था। इसमें से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था। बता दें कि भारत और चीन तनाव के बीच पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार घुसपैठ की कोशिश की जा रही हैं। इसे देखते हुए सुरक्षाबलों ने सीमा …

Read More »

बाबा की उर्फियत से जाने जाते रहे जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष करुणाकर मिश्र का हुआ निधन

बाबा की उर्फियत से जाने जाते रहे जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष करुणाकर मिश्र का निधन हो गया। वे 75 वर्ष के थे। मूलत: इसी जिले के ग्राम फतेहपुर कमासिन के रहने वाले मिश्र कुछ समय से बीमार चल रहे थे। इन दिनों वे साकेतपुरी स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती थे और रविवार को सुबह यहीं उन्होंने अंतिम सांस ली। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. निर्मल खत्री, एआईसीसी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष रामदास वर्मा, पूर्व महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक आदि ने मौके पर पहुंच शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। सन 1972 में साकेत महाविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष चुने जाने के साथ पहचान बनाने वाले बाबा की गणना जिले के संभावनाशील राजनेताओं में होती रही। हालांकि वे उम्मीदों से न्याय नहीं कर सके। उन्होंने एक बार संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी और एक बार कांग्रेस के टिकट पर विस चुनाव के अलावा विधान परिषद के चुनाव में भी किस्मत आजमायी। राजनीतिक मूल्यों, संघर्षशीलता, सामाजिक सरोकार और लोकशाही से जुड़ी प्रतिबद्धता के लिए भी उन्हें याद किया जाता रहेगा। आपातकाल के दौर …

Read More »