नई दिल्ली,(एजेंसी)12 अगस्त। आईपीएल घोटाले के आरोपी व मोदी सरकार के लिए परेशानी का सबब बने ललित मोदी ने रेड कार्नर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया पर ट्वीट कर प्रवर्तन निदेशालय पर अपनी भड़ास निकाली है। मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि प्रवर्तन निदेशालय को कानूनी रूप से रेड कार्नर नोटिस जारी करने की कोशिश करनी चाहिए। मुझे ऐसी चेतावनियों से फर्क नहीं पड़ता। अगर कोई यह समझता है कि मेरे खिलाफ गलत आरोप लगाता रहेगा और मैं चुपचाप बैठा रहूंगा तो यह उसकी भूल है। इसलिए प्रवर्तन निदेशालय को एक बार फिर से विचार करना चाहिए और गंभीरता से विचार करना चाहिए। वहीं, प्रवर्तन निदेशालय ने इंटरपोल से मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मुंबई की विशेषष अदालत द्वारा मोदी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद इस प्रक्रिया को गति मिली है। आईपीएल के तहत हुए विभिन्न टी–20 क्रिकेट टुर्नामेंट्स में वित्तीय धांधली को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मोदी के खिलाफ मनी लांड्रिंग की जांच कर रहा है। ईडी के मुंबई ऑफिस के अफसरों ने अब …
Read More »आतंकियों को वित्तीय मदद मामले में हुर्रियत नेता के खिलाफ चार्जशीट
श्रीनगर,(एजेंसी)17 जुलाई। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कट्टरपंथी सैयद अली शाह गिलानी गुट के प्रमुख नेता व डेमोक्रेटिक पोलिटिकल मूवमेंट के चेयरमैन फिरदौस अहमद शाह के खिलाफ आतंकियों को वित्तीय मदद के लिए यूरोप से धन प्राप्त करने के आरोप में आरोप पत्र दाखिल किया है। गौरतलब है कि ईडी ने फिरदौस से वर्ष 2009 में एक लाख रुपये नकदी बरामद किया था। इस मामले की जांच मार्च में शुरू की गई है। राज्य गृह विभाग द्वारा फिरदौस से बरामद राशि संबंधी रिपोर्ट में कहा गया कि वह और उसके एक साथी यार मुहम्मद खान को इटली के रास्ते एक लाख का चेक आया था। इसको आतंकियों को पहुंचाया जाना था। यह पैसा बैंक के जरिए ही आया था और इसमें किसी तरह से कानून का उल्लंघन नहीं था, लेकिन ईडी का दावा है कि यह राशि आतंकवाद को हवा देने के लिए थी। जम्मू-कश्मीर में एक साल से वरिष्ठ अलगाववादी नेताओं से जुडे़ हवाला के 18 मामलों की जांच कर रहा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गत दिनों इन मामले की जांच में तेजी लाने और दोषी लोगों के …
Read More »मनी लॉड्रिंग केस में ईडी ने ललित मोदी को समन भेजा
नई दिल्ली,(एजेंसी)07 जुलाई। प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व आइपीएल कमिश्नर ललित मोदी को मनी लॉंड्रिंग मामले में समन भेजा है। हालांकि ललित मोदी ने ट्वीट करते हुए किसी भी समन के मिलने से इंकार किया है। इससे पहले इस मामले से जुड़े केस में जांच पड़ताल के सिलसिले में सिंगापुर गए प्रवर्तन निदेशालय [ईडी] के अधिकारी कुछ खास सफलता हासिल किए बिना लौट आए हैं। गौरतलब है की आइपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी पर आर्थिक अनियमितता के कई आरोप हैं। मोदी इस समय लंदन में रह रहे हैं। वहीं से वह कांग्रेस और भाजपा सहित कई अन्य दल के नेताओं और अधिकारियों पर निशाना साध रहे हैं।
Read More »नीति आयोग की बैठक खत्म, बिना किसी से मिले जयपुर लौटीं राजे
नई दिल्ली,(एजेंसी)27 जून। पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी से नजदीकियों के चलते विवादों में फंसी राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज नीति आयोग की बैठक में भाग लेने के बाद पार्टी के किसी बड़े नेताओं से मिले बगैर वापस राजस्थान लौट गईं। पहले ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि वे पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से अलग से मुलाकात कर सकती हैं। सूत्रों ने बताया कि वित्तमंत्री अरुण जेटली ने वसुंधरा राजे के मुद्दे पर पीएम मोदी को कानूनी पहलू से अवगत कराया था। उन्होंने पीएम से क्लिनचिट देते हुए कहा कि वसुंधरा पर कानून उल्लंघन का कोई मामला नहीं बनता है। दूसरी ओर, कांग्रेस प्रवक्ता अजॉय ने आज कहा कि पीएम मोदी राजधर्म निभाएं, न कि राजे और मोदी धर्म। उन्होंने कहा कि पीएम का भ्रष्टाचार और काले धन को लेकर रुख निराश करने वाला है। जबकि राजस्थान के भाजपा नेता अर्जुन मेघवाल ने वसुंधरा को हटाए जाने के मुद्दे पर कहा कि इसका फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व को करना है, लेकिन मेरा मानना है कि इस मुद्दे को बेवजह तिल का ताड़ बनाया जा रहा …
Read More »PM मोदी मैदान से बाहर छक्का मारने में सक्षम : ललित मोदी
नई दिल्ली,(एजेंसी)27 जून। पूर्व आइपीएल कमिश्नर ललित मोदी रोज ट्वीट बम फोड़कर नए नामों को खुलासा कर रहे हैं। आज सुबह किए अपने एक ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिया। हालांकि प्रधानमंत्री को किसी विवाद में डालने के बजाए ललित मोदी ने उनकी तारीफ की। आइपीएल में वित्तीय धांधली के आरोप झेल रहे ललित मोदी ने लिखा है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री बहुत समझदार हैं। सुलझे हुए व्यक्ति हैं। उन्हें मेरी सलाह की जरूरत नहीं है। वे जब भी बल्लेबाजी करेंगे, मैदान से बाहर ही छक्का मारेंगे। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि ललित मोदी ने ये बातें किस संदर्भ में लिखीं। बहरहाल, ललित मोदी खुद से मिलने वाले या मदद करने वाले नेताओं का खुलासा कर कई को परेशानी में डाल चुके हैं। अपने ताजा ट्वीट में उन्होंने गांधी परिवार के सदस्यों, प्रियंका और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा का नाम लिया था। इसके बाद पूरी कांग्रेस इनके बचाव में उतर आई थी।
Read More »ED का खुलासा, भारत से UK की वेबसाइट पर लगा 1.9 लाख करोड़ का सट्टा
नई दिल्ली,(एजेंसी)27 जून। भारत में सट्टेबाजी गैरकानूनी है, लेकिन क्रिकेट मैचों पर खूब सट्टा खेला जाता है। अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग की जांच कर रहे ईडी के अधिकारियों को पता चला है कि भारत में बैठे सटोरिए यूके की बैटिंग वेबसाइट्स के माध्यम से सट्टा लगा रहे हैं। एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर के मुताबिक, www.betfair.com साइट पर भारतीयों के एक करोड़ खाते हैं और अब तक यहां $3,000 करोड़ यानी करीब 1.9 लाख करोड़ रुपए का सट्टा लगाया जा चुका है। ईडी के अधिकारियों के मुताबिक, अभी तो महज एक वेबसाइट के आंकड़े सामने आए हैं। असल राशि कई गुना ज्यादा हो सकती है। एक अधिकारी ने पहचान उजागर न करने की शर्त पर बताया, betfair.com पर मौजूद भारतीयों के हर खाते से औसतन 1.9 लाख रुपए का लेन-देन हुआ है। खास बात यह है कि 2010 में बॉम्बे हाईकोर्ट इस वेबसाइट पर पाबंदी लगाने की आदेश दे चुका है, लेकिन फिर भी यह भारतीय यूजर्स के लिए सहज उपलब्ध है। सूत्रों के मुताबिक, दुनिया के किसी भी कोने में …
Read More »ललित मोदी की कंपनी आनंद हेरिटेज के खिलाफ फेमा के तहत केस दर्ज
नई दिल्ली,(एजेंसी)18 जून। आइपीएल में धांधली और मैच फिक्सिंग के आरोपी ललित मोदी की परेशानी बढ़ती जा रही है। ताजा मामले में उनकी एक कंपनी के खिलाफ एक और केस दर्ज किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ललित मोदी की कंपनी आनंद हेरिटेज के खिलाफ फेमा के तहत केस दर्ज किया है। खबर है कि मोदी कंपनी के दो निदेशकों में से एक हैं। ईडी को सूचना मिली थी कि इस कंपनी को मॉरिशस की एक अन्य कंपनी ने 21 करोड़ रुपए दिए हैं। अब कंपनी को नोटिस जारी कर इसी बारे में सवाल पूछे गए हैं। ईडी जानना चाहता है कि ये पैसा किस मद में दिया गया। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी निदेशकों को नोटिस मिल चुका है, लेकिन उनकी ओर से अब तक कोई जवाब नहीं मिली है। मालूम हो, आइपीएल में हुई कथित वित्तीय धांधलियों के मामले में ललित मोदी के खिलाफ जांच चल रही है। गिरफ्तारी से बचाने के लिए वे भारत छोड़कर विदेश में रह रहे हैं।
Read More »