नई दिल्ली,(एजेंसी)18 जून। आइपीएल में धांधली और मैच फिक्सिंग के आरोपी ललित मोदी की परेशानी बढ़ती जा रही है। ताजा मामले में उनकी एक कंपनी के खिलाफ एक और केस दर्ज किया गया है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ललित मोदी की कंपनी आनंद हेरिटेज के खिलाफ फेमा के तहत केस दर्ज किया है। खबर है कि मोदी कंपनी के दो निदेशकों में से एक हैं।
ईडी को सूचना मिली थी कि इस कंपनी को मॉरिशस की एक अन्य कंपनी ने 21 करोड़ रुपए दिए हैं। अब कंपनी को नोटिस जारी कर इसी बारे में सवाल पूछे गए हैं। ईडी जानना चाहता है कि ये पैसा किस मद में दिया गया।
सूत्रों के मुताबिक, कंपनी निदेशकों को नोटिस मिल चुका है, लेकिन उनकी ओर से अब तक कोई जवाब नहीं मिली है।
मालूम हो, आइपीएल में हुई कथित वित्तीय धांधलियों के मामले में ललित मोदी के खिलाफ जांच चल रही है। गिरफ्तारी से बचाने के लिए वे भारत छोड़कर विदेश में रह रहे हैं।