श्रीनगर,(एजेंसी)17 जुलाई। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कट्टरपंथी सैयद अली शाह गिलानी गुट के प्रमुख नेता व डेमोक्रेटिक पोलिटिकल मूवमेंट के चेयरमैन फिरदौस अहमद शाह के खिलाफ आतंकियों को वित्तीय मदद के लिए यूरोप से धन प्राप्त करने के आरोप में आरोप पत्र दाखिल किया है।
गौरतलब है कि ईडी ने फिरदौस से वर्ष 2009 में एक लाख रुपये नकदी बरामद किया था।
इस मामले की जांच मार्च में शुरू की गई है। राज्य गृह विभाग द्वारा फिरदौस से बरामद राशि संबंधी रिपोर्ट में कहा गया कि वह और उसके एक साथी यार मुहम्मद खान को इटली के रास्ते एक लाख का चेक आया था। इसको आतंकियों को पहुंचाया जाना था। यह पैसा बैंक के जरिए ही आया था और इसमें किसी तरह से कानून का उल्लंघन नहीं था, लेकिन ईडी का दावा है कि यह राशि आतंकवाद को हवा देने के लिए थी।
जम्मू-कश्मीर में एक साल से वरिष्ठ अलगाववादी नेताओं से जुडे़ हवाला के 18 मामलों की जांच कर रहा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गत दिनों इन मामले की जांच में तेजी लाने और दोषी लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया था। इसी आधार पर फिरदौस पर कार्रवाई की गई है।