नई दिल्ली,(एजेंसी)19 अगस्त। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि जो लोग सोने की चम्मच लेकर पैदा होते हैं वह जमीनी हकीकत के बारे में जानकारी नहीं रखते हैं। उन्होंने यह बयान राहुल गांधी पर अपनी टिप्पणी के दौरान दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को न तो जमीनी हकीकत की समझ नहीं होती और न ही वह लोगों के विकास के बारे में समझ पाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को बिहार की रैली के दौरान वहां के लिए सवा लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज के ऐलान पर राहुल गांधी द्वारा सवाल उठाने पर उन्होंने कहा कि यदि वह ऐसी बात कह रहे हैं तो उनके हिसाब से यही सही होगी। दरअसल कल पीएम मोदी बिहार में सवा लाख करोड़ रुपये का पैकेज देने की घोषणा की थी। जिसको लेकर जदयू और भाजपा के बीच सियासी टकराव भी तेज गया था। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस पर तंज कसते हुए कहा था कि पीएम मोदी जी बिहार को सवा लाख करोड़ रुपये का पैकेज दे सकते हैं लेकिन वन रैंक वन पैंशन के …
Read More »सोनिया पर फायर हुईं स्मृति, बोलीं- सुषमा को ‘ड्रामेबाज’ कहना जनमत का अपमान
नई दिल्ली,(एजेंसी)07 अगस्त। ललितगेट कांड में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और 25 कांग्रेस सांसदों के निलंबन के मद्देनजर लोकसभा स्पीकर पर हो रहे हमले के बचाव में अब केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति इरानी भी उतर गई हैं। उन्होंने कांग्रेस के आचरण पर सवाल उठाते हुए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस के 25 सांसदों के निलंबन पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लड़कों ने कमीज उतारकर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने पूछा कि क्या राहुल गांधी और कांग्रेस अपने लोगों को यही संस्कार देना चाहते हैं। सुषमा पर सोनिया-राहुल का हमला, पूछा बताएं कितने पैसे लिए सोनिया और राहुल पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया में डेढ मिनट का बयान देना आसान है लेकिन सदन में खड़े होकर डेढ घंटे बिना पेपर के भाषण देना बेहद कठिन काम है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोकसभा अध्यक्षा से ही सदन की गरीमा होती है, ऐसे में कांग्रेसियों का नग्न प्रदर्शन बेहद अशोभनीय है। उन्होंने कांग्रेस पर आराेप लगाया कि वह सदन …
Read More »सुषमा इस्तीफा दें नहीं तो बाधित रहेगी संसद: राहुल गांधी
नई दिल्ली,(एजेंसी)24 जुलाई। संसद में जारी गतिरोध के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जब तक विदेशमंत्री सुषमा स्वराज इस्तीफा नहीं देती संसद का सत्र नहीं चल पाएगा। राधामोहन सिंह के बयान पर ऐतराज जताते हुए राहुल ने कहा कि मोदी को अपने नेता और मंत्रियों को सलाह दें कि वह किसानों के घर जाकर उनकी स्थिति से वाकिफ हों। नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमले करते हुए राहुल ने कहा कि उन्हें उनके 5-6 उद्योगपति मत्रों ने घेर रखा है और वे उन्ही के फायदे का काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा था न खाऊंगा न खाने दूंगा, लेकिन उन्हें न व्यापमं दिखाई देता है न वसुंधरा राजे का काम दिखाई दे रहा है न कैबिनेट में सुषमा स्वराज का काम।
Read More »राहुल गांधी के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दी बधाई
नई दिल्ली,(एजेंसी)19 जून। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का आज 45वां जन्मदिन है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामना देते हुए कहा है कि हम उनके अच्छे स्वास्थ और लंबी जीवन की कामना करते हैं। बताया गया है कि पिछले दस साल के दौरान यह पहला अवसर है जब राहुल अपने जन्मदिन पर देश में मौजूद हैं। काफी संख्या में कांग्रेसी नेता और पार्टी के समर्थक राहुल को बधाई देने के लिए उनके निवास पर पहुंच रहे हैं। सुबह से ही उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा है। गौरतलब है कि 2004 में राजनीति में आने के बाद से राहुल ने अपने ज्यादातर जन्मदिन विदेशों में ही मनाए हैं। इस बार भी राहुल के अपना जन्मदिन विदेश में मनाने की अफवाहें थीं। हालांकि बाद में पार्टी नेताओं ने इस बात को खारिज कर दिया कि राहुल गांधी अपना जन्मदिन विदेश में मनाएंगे। सक्रिय राजनीति से 56 दिनों की लंबी छुट्टी लेने के बाद से राहुल बदले हुए और काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं।
Read More »स्वदेश लौटे राहुल, दांडी मार्च की तरह 100 किमी की यात्रा शुरू करेंगे
नई दिल्ली,(एजेंसी)16 अप्रैल । लंबे इंतजार के बाद राहुल गांधी लंबी छुट्टी से लौट आए हैं। बताया गया है कि रास्ते में कनेक्टिंग फ्लाईट छूटने की वजह से राहुल गांधी आठ घंटे लेट हो गए। पार्टी अध्यक्ष सोनिया व बहन प्रियंका राहुल से मिलने उनके घर पहुंची। पार्टी ने राहुल के खिलाफ न बोलने की हिदायत दी गई है। उधर, राहुल के स्वदेश लौटने पर कांग्रेस कार्यालय में जश्न का आलम है और पटाखे फोड़े गए। बताया गया है कि है कि राहुल गांधी दांडी मार्च की तरह 100 किलोमीटर की यात्रा शुरू करने वाले हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राहुल से मिलने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी उनके घर गईं । बताया गया है कि जल्द ही वह सबके सामने आ सकते हैं। इस बात के संकेत भी हैं कि वह कांग्रेस में अपनी भूमिका को और विस्तार दे सकते हैं। पहले यह खबर थी कि राहुल 12 या 13 अप्रैल को छुट्टी से वापस आएंगे। लेकिन राहुल नही आए। कांग्रेस की ओर से उनकी वापसी को लेकर रोज नई बातें आती थी। यह भी कहा गया …
Read More »