नई दिल्ली,(एजेंसी)07 अगस्त। ललितगेट कांड में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और 25 कांग्रेस सांसदों के निलंबन के मद्देनजर लोकसभा स्पीकर पर हो रहे हमले के बचाव में अब केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति इरानी भी उतर गई हैं। उन्होंने कांग्रेस के आचरण पर सवाल उठाते हुए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला।
कांग्रेस के 25 सांसदों के निलंबन पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लड़कों ने कमीज उतारकर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने पूछा कि क्या राहुल गांधी और कांग्रेस अपने लोगों को यही संस्कार देना चाहते हैं।
सुषमा पर सोनिया-राहुल का हमला, पूछा बताएं कितने पैसे लिए
सोनिया और राहुल पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया में डेढ मिनट का बयान देना आसान है लेकिन सदन में खड़े होकर डेढ घंटे बिना पेपर के भाषण देना बेहद कठिन काम है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोकसभा अध्यक्षा से ही सदन की गरीमा होती है, ऐसे में कांग्रेसियों का नग्न प्रदर्शन बेहद अशोभनीय है।
उन्होंने कांग्रेस पर आराेप लगाया कि वह सदन को एक नाटक का मंच समझ रहे हैं। इसी वजह से वह इसके चुने सांसदों को नाटकबाज कह रहे हैं। विदेश मंत्री के बचाव में सामने आई स्मृति ने कहा कि सुषमा ने सदन के अंदर दिए गए जवाब के दौरान उनके खिलाफ सबूत देने की मांग की।