Friday , 22 November 2024
Home >> In The News >> सोनिया पर फायर हुईं स्मृति, बोलीं- सुषमा को ‘ड्रामेबाज’ कहना जनमत का अपमान

सोनिया पर फायर हुईं स्मृति, बोलीं- सुषमा को ‘ड्रामेबाज’ कहना जनमत का अपमान


नई दिल्ली,(एजेंसी)07 अगस्त। ललितगेट कांड में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और 25 कांग्रेस सांसदों के निलंबन के मद्देनजर लोकसभा स्पीकर पर हो रहे हमले के बचाव में अब केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति इरानी भी उतर गई हैं। उन्होंने कांग्रेस के आचरण पर सवाल उठाते हुए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला।

07_08_2015-smritiirani8

कांग्रेस के 25 सांसदों के निलंबन पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लड़कों ने कमीज उतारकर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने पूछा कि क्या राहुल गांधी और कांग्रेस अपने लोगों को यही संस्कार देना चाहते हैं।

सुषमा पर सोनिया-राहुल का हमला, पूछा बताएं कितने पैसे लिए
सोनिया और राहुल पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया में डेढ मिनट का बयान देना आसान है लेकिन सदन में खड़े होकर डेढ घंटे बिना पेपर के भाषण देना बेहद कठिन काम है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोकसभा अध्यक्षा से ही सदन की गरीमा होती है, ऐसे में कांग्रेसियों का नग्न प्रदर्शन बेहद अशोभनीय है।

उन्होंने कांग्रेस पर आराेप लगाया कि वह सदन को एक नाटक का मंच समझ रहे हैं। इसी वजह से वह इसके चुने सांसदों को नाटकबाज कह रहे हैं। विदेश मंत्री के बचाव में सामने आई स्मृति ने कहा कि सुषमा ने सदन के अंदर दिए गए जवाब के दौरान उनके खिलाफ सबूत देने की मांग की।


Check Also

छत्‍तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने कहा-राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों के जीवन में आया नया सवेरा…

छत्‍तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *