नई दिल्ली,(एजेंसी)16 अप्रैल । लंबे इंतजार के बाद राहुल गांधी लंबी छुट्टी से लौट आए हैं। बताया गया है कि रास्ते में कनेक्टिंग फ्लाईट छूटने की वजह से राहुल गांधी आठ घंटे लेट हो गए। पार्टी अध्यक्ष सोनिया व बहन प्रियंका राहुल से मिलने उनके घर पहुंची। पार्टी ने राहुल के खिलाफ न बोलने की हिदायत दी गई है। उधर, राहुल के स्वदेश लौटने पर कांग्रेस कार्यालय में जश्न का आलम है और पटाखे फोड़े गए। बताया गया है कि है कि राहुल गांधी दांडी मार्च की तरह 100 किलोमीटर की यात्रा शुरू करने वाले हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक राहुल से मिलने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी उनके घर गईं । बताया गया है कि जल्द ही वह सबके सामने आ सकते हैं। इस बात के संकेत भी हैं कि वह कांग्रेस में अपनी भूमिका को और विस्तार दे सकते हैं।
पहले यह खबर थी कि राहुल 12 या 13 अप्रैल को छुट्टी से वापस आएंगे। लेकिन राहुल नही आए। कांग्रेस की ओर से उनकी वापसी को लेकर रोज नई बातें आती थी। यह भी कहा गया कि राहुल अंबेडकर जयंती पर वापस आ सकते हैं, लेकिन उस दिन भी वह नहीं आए। अब बताया जा रहा है कि राहुल वापस आ गए हैं, लेकिन लोगों के सामने कब आएंगे होंगे, इस बात पर अब भी संशय कायम है।