Friday , 22 November 2024
Home >> In The News >> संत रविदासनगर जिले के नाम में बदलाव जातिवादी मानसिकता : मायावती

संत रविदासनगर जिले के नाम में बदलाव जातिवादी मानसिकता : मायावती


Mayawati

लखनऊ,(एजेंसी)08 दिसंबर । बसपा मुखिया मायावती ने संत रविदासनगर जिले का नाम बदलकर पुन: भदोही कर देने के लिए अखिलेश यादव सरकार की आलोचना की और इसे जातिवादी मानसिकता से लिया गया निर्णय करार दिया है।

बसपा मुखिया ने आज यहां जारी एक बयान में कहा है कि उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी सरकार द्वारा संत रविदासनगर जिले का नाम बदल देने का निर्णय उसकी जातिवादी मानसिकता को दर्शाता है। मायावती ने कहा है कि संत रविदास के नाम पर बने जिले नाम बदलकर अखिलेश सरकार ने राजनीतिक विद्वेष और जातिवादी मानसिकता का परिचय दिया है।

गौरतलब है कि भदोही और वाराणसी के कुछ हिस्सों को अलग करके तत्कालीन मायावती सरकार ने चार दिसम्बर 1997 को संत रविदासनगर नाम से एक नये जिले का गठन किया था।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में कल हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में संत रविदासनगर जिले का नाम बदल कर पुन: भदोही करने का फैसला किया है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया, ‘संत रविदासनगर जिले का नाम बदलने का फैसला जिलाधिकारी की संस्तुति पर किया गया है।’


Check Also

UP के साढ़े पांच लाख गरीबों का अपनी छत का सपना हो रहा पूरा, CM योगी ने सौंपी घर की चाबी….

उत्तर प्रदेश के साढ़े पांच लाख गरीबों का अपनी छत का सपना पूरा हो रहा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *