लाहौर,(एजेंसी)08 दिसंबर । माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने सोमवार को एक ऐसा कदम उठाया है जिसके बाद पाकिस्तान के रवैये पर शोर उठने लगा है। ट्विटर ने आतंक के आका, मुंबई हमलों के मास्टर माइंड और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद के ऑफिशियल अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है।
वहीं उसके एक और संगठन जमात-उद-दवा का अकांउट भी ओपेन नहीं हो रहा है। ट्विटर की ओर से यह कदम लाहौर में शुक्रवार को हुई हाफिज सईद की उस रैली के बाद उठाया गया है जिसमें उसने पाक को ग्लोबल इस्लामिक नेशन बनाने की बात कही थी।
यहां हम आपको बता दें कि जिस समय हाफिज लाहौर में भाषण दे रहा था, उसी समय मायरा मैक्डॉनल्ड जो साउथ एशिया मामलों की जानकार हैं, पाक के रवैये की कड़ी आलोचना कर रही थीं। हाफिज भारत में वर्ष 2008 में हुए मुंबई हमलों को मास्टर माइंड है। बावजूद इसके पाक की अदालत ने उसे रिहा कर दिया था।
मायरा ने शुक्रवार को ट्वीट कर अमेरिका के विदेश विभाग से पूछा था कि इस रैली के बाद भी अमेरिका को लगता है कि पाक की मानसिकता बदल गई है। अगर ऐसा है तो फिर वह हाफिज के ट्विटर अकाउंट पर जाकर उसकी टाइम लाइन को चेक कर सकते हैं।
मायरा ने अपनी ट्वीट में हाफिज की उस बात का जिक्र भी किया था जिसमें उसने कश्मीर में लड़ाई छेड़ने और इसे आजादी दिलाने की बात कही थी।