Friday , 22 November 2024
Home >> Breaking News >> अपना दल में विवाद के पीछे मुलायम सिंह यादव: अनुप्रिया

अपना दल में विवाद के पीछे मुलायम सिंह यादव: अनुप्रिया


Anupriya Patel

मिर्जापुर ,(एजेंसी) 07 नवम्बर । हाल में अपना दल के महासचिव पद से हटाई गईं पार्टी सांसद अनुप्रिया पटेल ने उनकी पार्टी के भीतर उठे विवाद के लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव को जिम्मेदार ठहराया है। अनुप्रिया पटेल ने आरोप लगायाए एसपी मुखिया मुलायम सिंह यादव नहीं चाहते कि पिछड़े वर्ग का कोई नेता प्रदेश की राजनीति में आगे बढ़े। उन्होंने कल्याण सिंह के साथ क्या किया वह सबके सामने है।

मुलायम सिंह पर टिप्पणी करते हुए अनुप्रिया ने कहाए ष्जो व्यक्ति वी पी सिंह और कल्याण सिंह जैसे नेताओं का इस्तेमाल कर अपनी राजनीति आगे बढ़ा सकता हैए वह कैसे किसी अन्य पिछडा वर्ग के नेता को बर्दाश्त कर सकता है। अपनी पार्टी का अलग स्थापना दिवस मनाने के बाद आगे की योजनाओं का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि वह बहुत जल्द पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव की हैसियत से राष्ट्रीय कार्यकारिणी और प्रदेश कार्यकारिणी के सभी जिलाध्यक्षों एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों की बैठक बुलाने जा रही हैं। यह बैठक लखनउ में आयोजित की जाएगी और बैठक का एक मात्र एजेण्डा पार्टी में उपजी समस्या पर विचार करना होगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल की शक्तियों को चुनौती देते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहाए उन्हें न तो पार्टी पद से हटाने का अधिकार है, न ही पार्टी में किसी को उपाध्यक्ष बनाने का। पार्टी से मेरा भावनात्मक लगाव है और मैं इसे बर्बाद नहीं होने दूंगी। न ही कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जाएगी।

गौरतलब है कि कृष्णा पटेल अनुप्रिया की मां हैं और उन्होंने उनकी बहन पल्लवी पटेल को अपना दल का उपाध्यक्ष बना दिया है। अनुप्रिया के विरोध करने पर उन्हें पार्टी के महासचिव पद से हटा दिया है।


Check Also

शिअद ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *