Thursday , 21 November 2024
Home >> Breaking News >> उप्र : बिजली कटौती पर बसपा का विधानसभा से बहिर्गमन

उप्र : बिजली कटौती पर बसपा का विधानसभा से बहिर्गमन


BSP Vidhan Sabha
लखनऊ,एजेंसी-23 जून। उत्तर प्रदेश विधानमंडल की बैठक में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। सदन में बजट पर बहस के दौरान बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सदस्यों ने बिजली कटौती को लेकर जमकर हंगामा किया और सदन से बहिर्गमन कर दिया।

दो दिनों के अवकाश के बाद सोमवार को 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, बजट पर चर्चा के दौरान विधानसभा की कार्यवाही बाधित हुई।

बजट पर बहस के दौरान बिजली कटौती को लेकर बसपा सदस्यों ने हंगामा किया और उसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी शोर-शराबा किया। बसपा के बाद भाजपा ने भी सदन से बहिर्गमन कर दिया।

बसपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि सरकार जब बिजली नहीं दे सकती तो फिर अन्य किसी मामले पर क्या बात की जाए। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने भी उनका समर्थन करते हुए सदन से बहिर्गमन कर दिया।


Check Also

बाढ़ से बेहाल है पूरा बिहार, अस्पताल से लेकर स्कूल तक सभी पूरी तरीके से हो गए जलमग्न

पूरा बिहार बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है. वैशाली जिला भी बाढ़ से बेहाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *