Friday , 22 November 2024
Home >> Breaking News >> Eelction 2014 – मतगणना के मद्देनजर उप्र में हाईअलर्ट

Eelction 2014 – मतगणना के मद्देनजर उप्र में हाईअलर्ट


high alert
लखनऊ,एजेंसी-15 मई | उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के लिए 16 मई को होने वाली मतगणना के मद्देनजर राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। विजयी और पराजित उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच टकराव होने की आशंका के मद्देनजर राज्य सरकार ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को सतर्क रहने को निर्देश दिए हैं। राज्य के प्रमुख सचिव जावेद उस्मानी ने बुधवार को बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार, 16 मई को किसी उम्मीदवार द्वारा विजयी जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करके आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। सरकार ने वाराणसी, आजमगढ़, मुजफ्फनगर, मथुरा, फैजाबाद जैसे संवेदनशील जिलों में पुलिस को गश्त करने को कहा है।


Check Also

बाढ़ से बेहाल है पूरा बिहार, अस्पताल से लेकर स्कूल तक सभी पूरी तरीके से हो गए जलमग्न

पूरा बिहार बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है. वैशाली जिला भी बाढ़ से बेहाल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *