चेन्नई,एजेंसी-15 मई | तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने गुरुवार को पूर्व सांसद के. मलाइसामी को पार्टी से निष्कासित कर दिया। ठीक एक दिन पहले उन्होंने एक बयान दिया था कि पार्टी आल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएम) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार को समर्थन देगी। जयललिता ने मलाइसामी पर पार्टी की नीतियों के खिलाफ बयान दे कर पार्टी को अपमानित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने पार्टी के सभी सदस्यों से मलाइसामी से कोई संबंध न रखने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने हालांकि, मलाइसामी के खिलाफ कार्रवाई की वजह नहीं बताई है। मलाइसामी ने कहा था कि एआईएडीएमके भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को समर्थन दे सकती है। जयललिता ने पहले मीडिया से कहा था कि वह लोकसभा चुनाव के परिणाम शुक्रवार को घोषित होने के बाद अपनी रणनीति तय करेंगी।
Check Also
शिअद ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह …