नई दिल्ली,(एजेंसी)26 अगस्त। भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर आए सेशेल्स के राष्ट्रपति जेम्स एलिक्स मिशेल ने आज हैदराबाद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति मिशेल भारत के बेहद खास मित्र हैं और सेशेल्स भारत का अहम रणनीतिक सहयोगी है।
मोदी ने कहा कि दोनों ही देशों के बीच रक्षा संबंध काफी सुदृढ़ हैं खासकर भारतीय समुद्री क्षेत्रों की सुरक्षा के मद्देनजर सेशेल्स को भारत जासूसी एयरक्राफ्ट जहाज मुहैया करा रहा है। उन्होंने कहा कि सेशेल्स द्वारा सुरक्षा परिषद में भारत की उम्मीदवारी को लेकर की मदद की हम सराहना करते हैं।
इस मौके पर दोनों ही देशों के बीच हवाई सेवाओं को लेकर कई समझौते किए गए। राष्ट्रपति मिशेल ने इस मौके पर कहा इस यात्रा से दोनों देशों के बीच संबंध और भी सुदृढ़ हुए हैं।