नई दिल्ली,(एजेंसी)28 अगस्त। भारत और पाकिस्तान के बीच 1965 में हुए युद्ध को आज 50 वर्ष पूरे हो गए हैं। दाेनों देशों के बीच हुए इस युद्ध की गोल्डन जुबली का जश्न शुक्रवार से लेकर 22 सितंबर तक चलेगा। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी व तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने इंडिया गेट पर स्थित अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। आजादी के बाद वर्ष 1965 में भारत और पाकिस्तान के बीच जो कुछ भी हुआ वह, कई पीढ़ियों को आज भी याद है। दोनों देशों के बीच युद्ध ने दोनों देशों की दिशा और दशा बदलकर रख दी थी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन शहीदों को श्रद्धांजलि दी है, जो इस युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए थे। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि वह उन शहीदों को नमन करते हैं जिन्होंने अपनी मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। इस युद्ध के पचास वर्ष पूरे होने पर उन्होंने आगे लिखा है कि हमारे देश के जवान सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा के स्रोत है। इस मौके पर उन्होंने दिवंगत प्रधानमंत्री लाल बहादुर …
Read More »1965 का युद्ध: पीएम ने ट्वीट कर किया शहीदों को नमन
नई दिल्ली,(एजेंसी)28 अगस्त। भारत और पाकिस्तान के बीच 1965 में हुए युद्ध को शुक्रवार को 50 वर्ष पूरे हो गए। दाेनों देशों के बीच हुए इस युद्ध की गोल्डन जुबली का जश्न जिसका जश्न आज से 22 सितंबर तक चलेगा। इसी के तहत भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और तीनों सेनाओं के प्रमुख आज इंडिया गेट पर स्थित अमर जवान ज्योति पर 11 बजे श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। आजादी के बाद वर्ष 1965 में भारत और पाकिस्तान के बीच जो कुछ भी हुआ वह, कई पीढ़ियों को आज भी याद है। दोनों देशों के बीच युद्ध ने दोनों देशों की दिशा और दशा बदलकर रख दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन शहीदों को श्रद्धांजलि दी है जो इस युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए थे। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि वह उन शहीदों को नमन करते हैं जिन्होंने अपनी मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। इस युद्ध के पचास वर्ष पूरे होने पर उन्होंने आगे लिखा है कि हमारे देश के जवान सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा के स्रोत है। इस …
Read More »सेशेल्स भारत का अहम रणनीतिक सहयोगी है- पीएम मोदी
नई दिल्ली,(एजेंसी)26 अगस्त। भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर आए सेशेल्स के राष्ट्रपति जेम्स एलिक्स मिशेल ने आज हैदराबाद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति मिशेल भारत के बेहद खास मित्र हैं और सेशेल्स भारत का अहम रणनीतिक सहयोगी है। मोदी ने कहा कि दोनों ही देशों के बीच रक्षा संबंध काफी सुदृढ़ हैं खासकर भारतीय समुद्री क्षेत्रों की सुरक्षा के मद्देनजर सेशेल्स को भारत जासूसी एयरक्राफ्ट जहाज मुहैया करा रहा है। उन्होंने कहा कि सेशेल्स द्वारा सुरक्षा परिषद में भारत की उम्मीदवारी को लेकर की मदद की हम सराहना करते हैं। इस मौके पर दोनों ही देशों के बीच हवाई सेवाओं को लेकर कई समझौते किए गए। राष्ट्रपति मिशेल ने इस मौके पर कहा इस यात्रा से दोनों देशों के बीच संबंध और भी सुदृढ़ हुए हैं।
Read More »शिक्षक दिवस पर दिल्ली में बच्चों को पढ़ाएंगे राष्ट्रपति प्रणब
नई दिल्ली,(एजेंसी)25 अगस्त। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस बार शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर चार सितंबर को सुबह साढ़े ग्यारह बजे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बच्चों को पढ़ाएंगे। दिल्ली सरकार ने राजधानी में सचिवालय के नजदीक इस संबंध में पोस्टर लगाया है। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर उनसे शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर एक शिक्षक के रूप में छात्रों से बातचीत करने का अनुरोध किया था। राष्ट्रपति ने उनके प्रस्ताव को पसंद कर शिक्षकों के प्रति सम्मान जाहिर करने के लिए छात्रों को पढ़ाने की सहमति दे दी।
Read More »राष्ट्रपति आज एफआईपीआईसी शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले राष्ट्राध्यक्षों की अगवानी करेंगे
नई दिल्ली,(एजेंसी)20 अगस्त। राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी आज राष्ट्रपति भवन में भारत-प्रशांत द्वीप समूह देशों के मंच के दूसरे शिखर सम्मेलन (एफआईपीआईसी) में भाग लेने वाले राष्ट्राध्यक्षों की अगवानी करेंगे। दूसरा एफआईपीआईसी शिखर सम्मेलन 21 अगस्त, 2015 को जयपुर में आयोजित किया जाएगा। पहला एफआईपीआईसी शिखर सम्मेलन, नवम्बर 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा के दौरान सुवा, फिजी में आयोजित किया गया था। एफआईपीआईसी के भारत और 14 प्रशांत द्वीप समूह देश- फिजी, कुक द्वीप समूह, किरिबाती, मार्शल द्वीप समूह, माइक्रोनेशिया, नौरू, नियू, पलाऊ, पापुआ न्यू गिनी, समोआ, सोलोमन द्वीप समूह, टोंगा, तुआलु एवं वानुअतु सदस्य हैं।
Read More »सपा जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर लड़ाएगी प्रत्याशी
लखनऊ,(एजेंसी)12 अगस्त। समाजवादी पार्टी ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत से लेकर जिला पंचायतों में कब्जा करने की पुरजोर कोशिश करेगी, मगर प्रत्याशी सिर्फ जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उतारेगी। सपा की राज्य संसदीय बोर्ड ने यह फैसला किया है। वर्ष 2012 में हारी169 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित करने का अधिकार मुलायम सिंह यादव को सौंप दिया गया। मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई समाजवादी पार्टी की राज्य संसदीय बोर्ड की बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मुख्य रूप से चर्चा हुई। कुछ सदस्यों ने दलीय आधार पर प्रधानों, बीडीसी (क्षेत्र पंचायत सदस्य) व जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लडऩे का प्रस्ताव रखा। इस पर सहमति नहीं बनने के बाद तय किया गया कि पार्टी सिर्फ जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी उतारेगी। प्रत्याशी चयन के लिए राज्य स्तरीय कमेटी गठित होगी और जिलों में प्रेक्षक भेजे जाएंगे। हालांकि पूरे चुनाव पर नजर रखने व समर्थकों को चुनावी संसाधन उपलब्ध कराने के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित करने का निर्णय किया गया। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में हारी 169 सीटों पर टिकट के दावेदारों का 23 …
Read More »रामनाथ कोविंद बिहार और आचार्य देवव्रत हिमाचल के गवर्नर बने
नई दिल्ली,(एजेंसी)08 अगस्त। शनिवार को राष्ट्रपति ने रामनाथ कोविंद को बिहार का और आचार्य देवव्रत को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त कर दिया है। इसके बाद बिहार और हिमाचल प्रदेश को नए राज्यपाल मिल गए हैं। रामनाथ कोविंद भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद हैं। उन्होंने दो बार उत्तर प्रदेश का राज्यसभा में प्रतिनिधित्व किया जबकि भाजपा प्रवक्ता भी रहे हैं। इसके अलावा कोविंद भाजपा दलित मोर्चा और अखिल भारतीय कोली समाज के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
Read More »पुरी पहुंचे राष्ट्रपति की पत्नी बीमार, लौटे दिल्ली
पुरी,(एजेंसी)08 अगस्त। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पत्नी शुभ्रा मुखर्जी के साथ आज ओडि़शा के पुरी स्थित प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान शुभ्रा की तबीयत खराब हो गई जिसके चलते उन्हें आनन-फानन में दिल्ली ले आया गया। बताया जा रहा है कि उन्हें दिल्ली में एक हॉस्पिटल के आइसीयू में भर्ती कराया गया है। शुभ्रा मुखर्जी पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही हैं। राष्ट्रपति दो दिवसीय दौरे पर ओडि़शा आए थे पर पत्नी की बीमारी की वजह से उन्हें तत्काल लौटना पड़ा। इससे पहले उन्होंने 12वीं शताब्दी में बने जगन्नाथ मंदिर में डेढ़ घंटे का वक्त बिताया।
Read More »राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पत्नी मेदांता में दाखिल
गुड़गांव,(एजेंसी)04 अगस्त। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पत्नी शुभ्रा मुखर्जी की तबीयत खराब होने के चलते गुड़गांव के मेदांता सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुभ्रा मुखर्जी को हृदय से संबंधी दिक्कत होने पर आज सुबह ही अस्पताल लाया गया। यहां पर सीनियर डॉ. नरेश त्रेहन की अगुवाई में उनका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति अपनी पत्नी का हालचाल लेने अस्पताल आ सकते हैं। अस्पताल प्रशासन ने इसकी भनक लगते ही तैयारी शुरू कर दी है। राष्ट्रपति की पत्नी मेदांता में दाखिल यहां बता दें राष्ट्रपति की पत्नी शुभ्रा हृदय संबंधी बीमारी से ग्रसित हैं। वह इस अस्पताल में नियमित जांच के लिए आती रहती हैं। आज वह नियमित जांच के लिए अस्पताल में आई हैं या आकस्मिक, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पिछले साल जुलाई माह में भी हृदय संबधी परेशानी के चलते उन्हें इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Read More »मुकाबले को बिछी बिसात, नरेंद्र मोदी को हवा में ही शिकस्त देने को ओबामा तैयार !
नई दिल्ली,(एजेंसी)04 अगस्त। इस बार मुकाबला दिलचस्प होने वाला है। इस मुकाबले में जांबाज की कमी नहीं हैं। यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हवा में ही करारी मात देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा तैयार हैं। वहीं, आमिर खान, रितिक रोशन, कैटरीना कैफ, करीना कपूर, सैफ अली खान तो पहले से प्रतिद्वंदियों को पटखनी देने के लिए तैयार बैठे हैं, लेकिन इन सबको बजरंगी भाईजान भी हवा में कन्नी काटने को तैयार हैं। इसके अलावा बच्चों के चहेते डोनाल्ड डक भी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं। हैरान न हों, हम किसी फाइट की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि सावन के मौसम में पुरानी दिल्ली में होने वाली पतंगबाजी का जिक्र कर रहे हैं। पतंग बाजार में नेता, अभिनेता व कार्टून पात्रों के नाम की पतंगे बिकनी शुरू हो चुकी हैं। पुरानी दिल्ली का लालकुआं पिछले कई सालों से दिल्ली को उड़ना सीखा रहा है। व्यापारी कहते हैं कि आजादी के पहले से लालकुआं पतंग खरीदारी का प्रमुख बाजार रहा है। एक दुकानदार ने बताया कि आज से करीब डेढ़ सौ साल पहले पतंगबाजी के …
Read More »