जम्मू,(एजेंसी)26 अगस्त। भारत-पाक सीमा पर तनाव की पृष्ठभूमि में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज से जम्मू-कश्मीर की अपनी तीन दिवसीय यात्रा शुरु कर रहे हैं। इस दौरान वह पाकिस्तानी जवानों की गोलीबारी से प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे।
गोलीबारी वाले इलाकों में लोगों से मिलेंगे
राहुल गांधी के दौरे के मद्देनजर बालाकोट में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गुलाम मीर ने कहा, राहुल जम्मू कश्मीर की तीन दिवसीय यात्रा पर सुबह यहां पहुचेंगे। वह पुंछ जिले के बालाकोट क्षेत्र के लिए उड़ान भरेंगे जहां 15 अगस्त को पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की वजह से छह लोगों की मौत हो गयी थी और दर्जनों लोग घायल हो गये।.
कई इलाकों का करेंगे दौरा
मीर ने कहा कि वह पीड़ितों के परिजन से भी मिलेंगे और सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रभावित आबादी से बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि पुंछ से लौटने के बाद राहुल समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और जम्मू प्रांत के लिए पार्टी के एक पंचायत सम्मेलन को संबोधित करेंगे। राहुल अपनी यात्रा में कश्मीर और लद्दाख क्षेत्रों का दौरा भी करेंगे।