नई दिल्ली,(एजेंसी)25 अगस्त। दिल्ली सरकार और केंद्र के रिश्तों में बनी तल्खी के बीच बीच आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात पीएम हाउस 7 आरसीआर पर दोपहर करीब बारह बजे होगी। इस मुलाकात को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं।
माना जा रहा है कि इस मुलाकात में केजरीवाल दिल्ली सरकार के कामकाज में केंद्र के हस्तक्षेप पर अपनी बात रखेंगे साथ ही दिल्ली के अन्य मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे। इस दौरान मुमकिन है कि वह आगामी 22 सितंबर को दिल्ली में अायोजित होने वाले कोऑपरेटिव फ़ेडरेलिज्म पर दिल्ली सरकार के एक कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता भी दें।
दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री केजरीवाल अपनी इस मुलाक़ात के दौरान एलजी के साथ विभिन्न मुद्दे पर हो रहे मतभेद के बारे में भी चर्चा करेंगे, इनमें दिल्ली में बस डिपो, स्कूलों के लिए कम कीमत में ज़मीन देने का भी मामला शामिल हो सकता है।
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार के गठन से ही उसका केंद्र के साथ बेहतर तालमेल नहीं रहा है। दिल्ली सरकार लगातार केंद्र के हस्तक्षेप की बात अलग-अलग मंचों से उठाता रहा है। इसके अलावा दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग और दिल्ली पुलिस कमिश्नर के साथ उसके संबंध किसी से भी अछूते नहीं रहे हैं। यूं तो इससे पहले भी एक बार केजरीवाल ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी और अपनी बात रखी थी। लेकिन दोनों सरकारों के बीच आई तल्खी बादस्तूर जारी है।