अहमदाबाद,(एजेंसी)25 अगस्त। पटेल या पाटीदार समाज को ओबीसी में शामिल करने की मांग को लेकर मंगलवार को होने वाली क्रांति महारैली के चलते अहमदाबाद शहर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। इस रैली में लाखों पाटीदारों के शामिल होने की संभावना है। आंदोलन समिति ने मंगलवार को अहमदाबाद बंद का एलान भी किया है। अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त शिवानंद झा ने बताया कि महारैली के चलते शहर में रथयात्रा से भी जोरदार सुरक्षा व्यवस्था की गई है। रैली के मार्ग व सभा स्थल पर सीसीटीवी तथा ड्रोन से नजर रखी जाएगी। इसके अलावा सोशल मीडिया की भी लगातार निगरानी होगी।
कोने-कोने से पहुंच रहें है पाटीदार
रैली में शामिल होने के लिए गुजरात के कोने-कोने से पाटीदार अहमदाबाद पहुंचने लगे हैं। अब तक करीब चार लाख लोग आ चुके हैं जबकि रैली में 20 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। रैली में राजस्थान से गुर्जर नेता, मध्यप्रदेश व हरियाणा से जाट नेताओं के भी आने की संभावना है। आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल इसके मुख्य आकर्षण होंगे। अब तक इस संकट से निपटने के सारे प्रयास विफल होने के बाद आगे की रणनीति के लिए गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने अपने सरकारी आवास पर एक बैठक बुलाई है। इसमें सरकार व भाजपा के प्रमुख नेता शामिल होंगे।
हालात संभालने को मैदान में आरएसएस
पाटीदार आरक्षण के चलते बिगड़ रहे सामाजिक सदभाव को कायम रखने के लिए आरएसएस खुद मैदान में उतरा है। संघ के नेताओं ने मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल समेत भाजपा के अन्य नेताओं के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की है।
पुलिस की तैयारियां
* सुरक्षा में तैनात रहेंगे 10 एसपी सहित 18 हजार जवान।
* रैली के रूट की सीसीटीवी से होगी मॉनिटरिंग, इंटरनेट सर्विलांस
* 11 वाटर कैनन, 35 टीयर गैस व्हीकल तैयार, बनाए गए छह कंट्रोल रूम
पाटीदार आरक्षण समिति की तैयारियां
* 30 हजार से अधिक स्वयंसेवकों की फौज
* तीन लाख लोगों के रहने, खाने की व्यवस्था
* टोल नाके पर टोल नहीं देकर सविनय कानून भंग करने का एलान
* रैली के लिए ड्रेस कोड, युवा ब्लू जींस व व्हाइट टी शर्ट में लेंगे भाग