गाले,(एजेंसी)12 अगस्त। भारत और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 2 विकेट के नुकसान पर 23 रन बना लिए हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका के ओपनर्स भारतीय गेंदबाजों के सामने फिसड्डी साबित हुए और करुणारत्ने इशांत शर्मा की गेंद पर 9 रन बनाकर कैच आउट हुए। उनका कैच आजिंक्य रहाणे ने पकड़ा। टीम के दूसरे ओपनर कौशल सिल्वा भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए और वरुण एरोन की गेंद पर शिखर धवन ने उनका शानदार कैच पकड़ा। वो सिर्फ 5 रन बनाकर परवेलियन लौट गए।
भारतीय टीम की तरफ से चोटिल मुरली विजय की जगह लोकेश राहुल पारी की शुरुआत करेंगे। टीम में तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाज को मौका दिया गया है। अमित मिश्रा, हरभजन सिंह और रविचंद्रन अश्विन तीनों स्पिनर्स को टीम में शामिल किया गया है जबकि वरुण एरोन और इशांत शर्मा पर तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी।
भारत ने बीते 22 साल से श्रीलंका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। भारत ने आखिरी बार श्रीलंका में 1993 में तीन मैचों की टेस्ट सीरिज 1-0 से जीती थी।