भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच ओवल में खेला जाएगा, ऐसे में विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम में किसी एक तेज गेंदबाज की जगह रविचंद्रन अश्विन को शामिल करना चाहिए। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज 1-1 के बराबर है और अब चौथा टेस्ट इस गुरुवार से शुरू होगा। पहला टेस्ट मैच ड्रा रहा था। दूसरे में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की थी। तीसरे में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा था।
मीडिया से बातचीत में नेहरा ने कहा, ‘ओवल की पिच अच्छी बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है। इंग्लैंड एक ऐसी जगह है जहां हर सत्र में परिस्थितियां बदलती हैं। अगर मगर की स्थिति पहुत होती है। ओवल में अतिरिक्त उछाल होता है, लेकिन ज्यादा मूवमेंट नहीं होता। आप इन दिनों गेंद चमकाने के लिए लार का उपयोग नहीं कर सकते हैं। इसलिए यह गेंदबाजों के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लंदन में काफी ठंड है, लेकिन यहां की स्थिति की भविष्यवाणी करना मुश्किल है। यह टेस्ट मैच ओवल में खेला जाना है और इस बात के ज्यादा चांस हैं कि हम एक तेज गेंदबाज की जगह रविचंद्रन अश्विन को देखें, अश्विन के ओवल में नहीं खेलने पर वाकई हैरानी होगी। ‘
नेहरा ने आगे कहा, ‘ अब हम इंग्लैंड का दौरा खूब कर रहे हैं। 2011 के बाद से यह हमारा चौथा दौरा है। यहां हालात चुनौतीपूर्ण हैं। अगर आप 2011 से सीरीज पर नजर डालें तो आपको इस बात से सहमत होना पड़ेगा कि भारत टक्कर देने में कामयाब रहा है। हम 2018 में जीत सकते थे। मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है कि टीम कैसे खेलती है। यह संभव है कि हम सीरीज हम जीत जाएं। यह भी संभव है कि 2-2 से बराबर समाप्त हो, लेकिन अगर इंग्लैंड इस सीरीज को जीत तो भी मुझे आश्चर्य नहीं होगा।’